देश दुनिया

औंधे मुंह गिरा टमाटर, लहसुन की टूटी डबल सेंचुरी, आलू प्याज गोभी भी नहीं बना सके हाफ सेंचुरी

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लोग सब्जी के दाम में कमी आने से राहत महसूस कर रहे हैं. दरअसल जो सब्जियां एक समय 50 से लेकर 200 रुपए प्रति किलो बिक रही थी, वह सब्जी अब महज 10 से लेकर 160 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है.लहसुन टमाटर के दाम कम: लहसुन और टमाटर के दामों में काफी कमी आई है। 200 रुपए किलो बिकने वाला लहसुन अब फुटकर में 140 और 160 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. वही टमाटर 10 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. इसके अलावा आलू, प्याज, पत्ता गोभी, फूल गोभी के दामों में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है

टमाटर के तेवर ढीले: सब्जी बाजार में टमाटर औंधे मुंह गिर गया है. जो टमाटर फुटकर में एक समय 40 से लेकर 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा था, वह अब 10 रुपए किलो पहुंच गया है. होलसेल में तो उसके दाम और भी कम हैं. 3 से 5 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. पिछले कुछ दिनों में टमाटर के दामों में भारी गिरावट आई है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में टमाटर की अच्छी पैदावार हुई है.

लहसुन का रेट भी कम: वहीं लहसुन की बात की जाए तो उसकी डबल सेंचुरी टूट गई है. पिछले कई महीने से लहसुन 200 रुपए प्रति किलो या उससे अधिक दामों पर बिक रहा था, लेकिन अब इसके दाम 200 रुपए प्रति किलो से कम हो गए हैं. होलसेल दामों की बात की जाए तो लहसुन 100 से 120 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, जबकि फुटकर में यह 140 रुपए से 160 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. लहसुन की आवक राजस्थान और मध्य प्रदेश से हो रही है.

आलू के दाम घटे: आलू के दामों में भी गिरावट आई है. जो आलू कुछ दिन पहले से 35 से 40 रुपये किलो बिक रहा था, अब वही आलू फुटकर में 20 से 25 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. थोक में यह आलू 12 से 15 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. छत्तीसगढ़ में आलू महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से पहुंच रहा है.

प्याज भी सस्ता: वहीं प्याज के दामों में भी गिरावट दर्ज की गई है. जो प्याज कुछ दिन पहले तक 50 से 60 रुपए किलो फुटकर में बिक रहा था, वही प्याज अब 35 से 40 रुपए किलो बिक रहा है. थोक की बात की जाए तो उसके दाम 25 से 28 रुपए प्रति किलो हैं. प्याज भी महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ पहुंच रही है.

गोभी भी सस्ती: इसके अलावा पत्ता गोभी और फूलगोभी के दाम भी कम हुए हैं. पत्ता गोभी 10 रुपए किलो और फूलगोभी 15 रुपए किलो बाजार में दिख रही है, जबकि पत्ता गोभी का होलसेल दाम 3 से 5 रुपए किलो है और फूलगोभी का 10 प्रति रुपए किलो है.

राजधानी के थोक सब्जी मंडी के अध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि वर्तमान में सब्जी के दाम तेजी से गिरे हैं. इसकी आवक भी बड़ी है और अच्छी पैदावार की वजह से दाम काफी कम हुए हैं. रेड्डी की मानें तो अब तक सबसे कम दाम पर सब्जियां पहुंच गई है. खासकर टमाटर के दाम इससे नीचे नहीं गिरेंगे. वहीं आलू प्याज के दाम भी स्थिर रहने की संभावना है.

 

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button