अक्षय तृतीया पर बंद रहेंगे बैंक? चेक करें RBI का हॉलिडे कैलेंडर
कल यानी शुक्रवार (10 मई) को देश में अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन अधिष्ठात्री देवी माता पार्वती हैं।
इस त्योहार को कई अनुष्ठानों और परंपराओं के साथ मनाया जाता है। इस दिन सोना खरीदना भी शुभ माना जाता है।
बैंक की होगी छुट्टी?
RBI हर महीने बैंकों में पड़ने वाली छुट्टियों और इनके कारणों की लिस्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर देता है। आरबीआई मई 2024 के लिए भी बैंक हॉलिडे लिस्ट को जारी कर दिया था। मई के महीने में पड़ने वाले इन अवकाशों में अक्षय तृतीय, महाराष्ट्र दिवस, रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती समेत अन्य छुट्टियां शामिल हैं।
बता दें कि अक्षय तृतीया के दिन केवल एक राज्य के अलावा देश के सभी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे।
आइए, चेक करते हैं देश के किस राज्य में बंद रहेंगे बैंक-
अक्षय तृतीया के मौके पर बेंगलुरु के बैंकों की छुट्टी रहेगी।
चेक करें मई में कब-कब बंद रहेंगे बैंक-
10 मई 2024- अक्षय तृतीया के मौके पर बेंगलुरु के बैंक में कोई कारोबार नहीं होगा।
11 मई 2024- मई का दूसरे शनिवार
12 मई 2024- रविवार
13 मई 2024- लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग के मौके पर श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी
16 मई 2024- स्टेट डे के मौके पर गंगटोक के बैंक में नहीं होगा कारोबार
19 मई 2024- रविवार
20 मई 2024- लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग के कारण बेलापुर, मुंबई में बैंक बंद की रहेगी छुट्टी।
23 मई 2024- बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अगरतला, आइजोल, बेलारपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक हॉलिडे है।
25 मई 2024- चौथा शनिवार
26 मई 2024- रविवार
ये सर्विस रहेंगी जारी
बैंक हॉलिडे के दिन भी कस्टमर्स बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे। कैश विड्रॉ करने के लिए ग्राहक बैंक एटीएम जा सकते हैं। इसके अलावा, नेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।