*पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह के द्वारा नेहरू युवा केन्द्र के वालंटियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित।*
*यातायात माह के दौरान आम जनों को जागरूक करने में रही अहम भूमिका।*
कबीरधाम जिला के पुलिस कप्तान श्री धर्मेंद्र सिंह के द्वारा आज दिनांक-04.02.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सड़क सुरक्षा माह में माय भारत वालंटियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए उनको भविष्य में भी ऐसे आयोजनों से जुड़कर समाज सेवा करने के लिए आगे आने को कहा गया तथा उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना भी किये। इन वालंटियर्स ने सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेकर आम जनो को यातायात के नियमों की जानकारी प्रदान कर जागरूक करने का कार्य किये है। इस अवसर पर उप. पुलिस अधीक्षक श्री संजय ध्रुव, तथा नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी सौरभ निषाद एवं कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।