शनि का धीमी चाल चलना लंबे समय तक प्रभावित रखता है। कुछ राशियों के लिए नकारात्मक प्रभाव रहता है, तो जातकों को काफी समय तक पीड़ा भोगिनी पड़ती है। शनि का अशुभ होना काफी परेशान करने वाला होता है। शनि अभी कुंभ में गोचर कर रहे हैं। वह फरवरी के आखिर तक अस्त हो जाएंगे।दरअसल, सूर्य के करीब आने से कोई भी ग्रह अस्त हो जाता है। 12 फरवरी को सूर्य का कुंभ में गोचर होगा। ऐसे में वहां पहले से मौजूद शनि का शक्ति क्षीण हो जाएगी। इसका कुछ राशियों पर बेहद खतरनाक प्रभाव पड़ेगा। फरवरी के आखिर में आकर शनि अस्त हो जाएंगे।
शनि 40 दिन तक इसी स्थिति में रहेंगे। ऐसे में इन दिनों इन राशियों के जातकों के आर्थिक, सेहत, परिवार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। आपको बहुत ही सतर्क रहने की जरूरत है।
किस डेट तक अस्त रहेगा शनि
12 फरवरी को सूर्य का कुंभ राशि में गोचर है। शनि पहले ही यहां अपनी स्थिति बनाए हुए है। सूर्य की कुंभ में 14 मार्च तक मौजूदगी रहेगी। ऐसे में शनि 28 फरवरी 2025 से लेकर 9 अप्रैल 2025 तक अस्त रहेंगे। इस दौरान उनकी शक्ति पूरी तरह से क्षीण रहेगी।
शनि अस्त होना इन राशियों के लिए नकारात्मक
1. मेष राशि:
मेष राशि वाले इन 40 दिनों के लिए बेहद सतर्क रहें। आप परिवार में कलह का कारण बन सकते हैं। ऐसी स्थिति में आपकी छवि भी खराब हो जाएगी। कुछ भी बातचीत के दौरान सोच समझकर ही बोलें। आर्थिक स्थिति न बिगड़े, इसलिए सोच समझकर ही निवेश करें।
2. कर्क राशि:
कर्क राशि वालों के लिए ये 40 दिन नकारात्मक रहने वाले हैं। करियर के लिए यह दौर बहुत खराब रहने वाला है। यह समय बीत जाएगा, लेकिन बेहत सावधानी रखने की जरूरत है। ऑफिस में आपके खिलाफ पॉलिटिक्स भी हो सकती है। ऐसे में धन की हानि होगी। अपनों से रिश्ते खराब हो सकत हैं।
MP Weather: मध्य प्रदेश में 5 फरवरी से बदलेगा मौसम, यह
RECOMMENDED
भोपाल में शादी के 30 साल बाद पत्नी ने लगाया दहेज मांगने
RECOMMENDED
इंदौर में चुराई घड़ी के साथ वॉट्सऐप पर डाला स्टेटस फोटो
RECOMMENDED
Actress Sexual Harassment: ‘पीछे से पकड़कर चूमा, बिस्तर
RECOMMENDED
मंदसौर में पूर्व सरपंच के घर ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री,
RECOMMENDED
पिता का शव दो टुकड़े करने में अड़े बेटे, मौत के बाद 5 घ
RECOMMENDED
CG Panchayat Elections: रायपुर में नामांकन भरने गए प्रत
RECOMMENDED
Indore Dewas Road: इंदौर-देवास रोड पर ट्रैफिक डायवर्शन,
RECOMMENDED
महाकुंभ की भगदड़ में बिछड़ी महिला जबलपुर में अपने गांव
RECOMMENDED
Basant Panchami 2025: मां सरस्वती के इन मंत्रों का जाप
RECOMMENDED
दूल्हे की तरह निकाला अधिकारी की सेवानिवृत्ति का जुलूस,
RECOMMENDED
सागर के स्कूल में अनुशासन के लिए 500 बच्चों को धूप में
RECOMMENDED
ग्वालियर-चंबल में बादल, MP में अगले 48 घंटो में बदल जाए
RECOMMENDED
Income Tax Budget 2025: 12 लाख तक की आय पर नहीं लगेगा ट
RECOMMENDED
NEET PG Vacant Seats: नीट पीजी एनआरआई कोटे की खाली सीटे
RECOMMENDED
MP Government Employee: पदोन्नति के लिए समयमान वेतनमान
RECOMMENDED
MP Smart Meter: आपके घर में लगा है स्मार्ट मीटर, तो चुक
RECOMMENDED
Big News: 10 हजार रुपये खाते में डालेगी MP सरकार, किसान
RECOMMENDED
छत्तीसगढ़ में हाउसिंग बोर्ड में 30% तक की छूट के साथ मि
RECOMMENDED
Shani Asta 2025: 40 दिन होंगे नर्क समान, मेष-मकर सहित इन 4 राशियों का शनि करेंगे जीना मुश्किल
फरवरी के अंत में शनि अस्त हो जाएंगे, जिससे कुछ राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। शनि के अस्त होने से जातकों को आर्थिक, सेहत और पारिवारिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस समय सतर्क रहना बेहद जरूरी है।
इन चार राशियों को रहना होगा बेहद सतर्क। (फाइल फोटो)
HighLights
शनि का अस्त होना राशियों पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा।
आर्थिक समस्याएं और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं।
फरवरी अंत तक शनि का अस्त होना महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा।
धर्म डेस्क, इंदौर। Shani Asta 2025: शनि का धीमी चाल चलना लंबे समय तक प्रभावित रखता है। कुछ राशियों के लिए नकारात्मक प्रभाव रहता है, तो जातकों को काफी समय तक पीड़ा भोगिनी पड़ती है। शनि का अशुभ होना काफी परेशान करने वाला होता है। शनि अभी कुंभ में गोचर कर रहे हैं। वह फरवरी के आखिर तक अस्त हो जाएंगे।
दरअसल, सूर्य के करीब आने से कोई भी ग्रह अस्त हो जाता है। 12 फरवरी को सूर्य का कुंभ में गोचर होगा। ऐसे में वहां पहले से मौजूद शनि का शक्ति क्षीण हो जाएगी। इसका कुछ राशियों पर बेहद खतरनाक प्रभाव पड़ेगा। फरवरी के आखिर में आकर शनि अस्त हो जाएंगे।
शनि 40 दिन तक इसी स्थिति में रहेंगे। ऐसे में इन दिनों इन राशियों के जातकों के आर्थिक, सेहत, परिवार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। आपको बहुत ही सतर्क रहने की जरूरत है।
किस डेट तक अस्त रहेगा शनि
12 फरवरी को सूर्य का कुंभ राशि में गोचर है। शनि पहले ही यहां अपनी स्थिति बनाए हुए है। सूर्य की कुंभ में 14 मार्च तक मौजूदगी रहेगी। ऐसे में शनि 28 फरवरी 2025 से लेकर 9 अप्रैल 2025 तक अस्त रहेंगे। इस दौरान उनकी शक्ति पूरी तरह से क्षीण रहेगी।
शनि अस्त होना इन राशियों के लिए नकारात्मक
1. मेष राशि:
मेष राशि वाले इन 40 दिनों के लिए बेहद सतर्क रहें। आप परिवार में कलह का कारण बन सकते हैं। ऐसी स्थिति में आपकी छवि भी खराब हो जाएगी। कुछ भी बातचीत के दौरान सोच समझकर ही बोलें। आर्थिक स्थिति न बिगड़े, इसलिए सोच समझकर ही निवेश करें।
2. कर्क राशि:
कर्क राशि वालों के लिए ये 40 दिन नकारात्मक रहने वाले हैं। करियर के लिए यह दौर बहुत खराब रहने वाला है। यह समय बीत जाएगा, लेकिन बेहत सावधानी रखने की जरूरत है। ऑफिस में आपके खिलाफ पॉलिटिक्स भी हो सकती है। ऐसे में धन की हानि होगी। अपनों से रिश्ते खराब हो सकत हैं।
सिंह राशि के स्वानी सूर्य देव हैं। उनका दुश्मन शनि है। ऐसे में शनि का अस्त होना सिंह राशि के जातकों के लिए खराब रहेगा। व्यापार में परेशानियां रहेंगी। लाइफ पार्टनर से विवाद की स्थिति बनेगी। आपको संयम के साथ विवाद से बाहर निकलना है, जिससे रिश्ते में मनमुटाव न आए। आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक असर पड़ेगा।
4. मकर राशि:
मकर राशि के स्वामी ही शनि हैं। ऐसे में उनके अस्त हो जाने से इस राशि के जातकों पर नकारात्मक असर होगा। तनाव व आर्थिक हानि होगी। आप सोच समझकर बोलें, क्योंकि बातों से लोग नाराज भी हो सकते हैं।
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’