देश दुनिया

इधर से कूदे लोग…उधर से आ गई ट्रेन, उड़ गए चीथड़े; बताते हुए दहशत से कांपने लगे राजीव

यूपी की राजधानी लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस से सफर कर रहे यात्रियों के परिजन हादसे की सूचना मिलने पर बुधवार शाम लखनऊ जंक्शन पहुंच गए। ये पूछताछ काउंटर पर डटे रहे। फिर हेल्पडेस्क पर गए, जहां तैनात कर्मचारियों से हादसे के बाबत जानकारियां जुटाते रहे। वहीं, हेल्पलाइन नंबर लगातार घनघनाता रहा। 145 से अधिक लोगों ने अपने यात्रियों की जानकारी लेने के लिए फोन किया।

गोमतीनगर निवासी राजीव शर्मा लखनऊ जंक्शन से मुंबई जाने वाली 12533 पुष्पक एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में थे। उन्होंने रेलवे अधिकारियों को बताया कि जलगांव के आगे जब ट्रेन अचानक रुक गई तो मैंने बाहर की ओर झांका। चेन पुलिंग हुई थी और कई यात्री बोगी से ट्रैक की ओर कूद गए थे। इसी बीच दूसरे ट्रैक पर ट्रेन आ गई। कूदे हुए यात्री हादसे का शिकार हो गए। मृतकों को देखकर रूह कांप गई।

पुष्पक हादसे में गोंडा के नसीरुद्दीन की भी मौत

हादसे में गोंडा के कटरा बाजार क्षेत्र के असरना जुलाहनपुरवा निवासी 18 वर्षीय नसीरुद्दीन सिद्दीकी की भी मौत हो गई। नौवीं की पढ़ाई कर रहे नसीरुद्दीन पहली बार कमाने के लिए मुंबई जा रहे थे। उनके बड़े भाई सिराजुद्दीन ने बताया कि अजरुद्दीन, मो. सगीर, मो. शोएब, नेता व पुत्तु के साथ मंगलवार दोपहर घर से निकले थे। बुधवार देर शाम अजरुद्दीन ने फोन करके हादसे के बारे में जानकारी दी।

145 से अधिक लोगों ने हेल्पलाइन नंबर पर की कॉल

दरअसल, लखनऊ जंक्शन से मुंबई जाने वाली गाड़ी संख्या 12533 पुष्पक एक्सप्रेस में बुधवार को महाराष्ट्र के जलगांव में परांडा स्टेशन पर धुंआ उठा, जिससे आग की आशंका में यात्रियों ने चेन खींच दी। इसके बाद कई यात्री नीचे कूद गए और दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। इससे कइयों की मौत हो गई तथा कई घायल हो गए। 

हादसे के बाद पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 8957409292 जारी किया। साथ ही लखनऊ जंक्शन पर हेल्पडेस्क भी बनवा दी, जहां तैनात रेलकर्मी हादसे की जानकारी लेने वालों को रिपोर्ट देते रहे। इतना ही नहीं जंक्शन के पूछताछ केंद्र पर भी लोग पुष्पक एक्सप्रेस हादसे के बाद अपने स्वजनों की जानकारी लेते नजर आए।

हेल्पलाइन पर मांगी मृतकों की सूची

लखनऊ जंक्शन पर हेल्पडेस्क बनाई गई तथा हेल्पलाइन नंबर जारी की गई। हेल्पलाइन नंबर 8957409292 पर लगातार कॉल आती रहीं। रेलकर्मी ने बताया कि ऐसी कॉल भी आईं, जिनमें पूछने वालों के पास यात्री का नाम, टिकट डिटेल वगैरह नहीं थी। लोगों ने हेल्पलाइन पर मृतकों की सूची तक मांगी। देर रात तक 145 से अधिक कॉल्स आए।

इधर पुष्पक में होती रही हादसे की चर्चा

लखनऊ जंक्शन से मुंबई के लिए बुधवार रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12533 पुष्पक एक्सप्रेस की बोगियों में भी हादसे की ही चर्चा होती रही। जनरल से लेकर एसी बोगियों तक में पुष्पक के मृतकों के बाबत यात्री बातचीत करते नजर आए। जनरल से सफर करने वाले कई यात्रियों ने अपनी यात्रा निरस्त कर दी

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button