कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सोमवार को महिला की टुकड़ों में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। दरअसल कुछ बच्चे नदी में मछली पकड़ने पहुंचे थे इस दौरान प्लास्टिक का थैला तैरता मिला। जब बच्चों ने थैला खोलकर देखा तो इनके होश उड़ गए। बच्चों ने थैला खोलकर देखा तो उसमें एक महिला का सिर, बाल, कलाई का एक हिस्सा और एक कथरी (कपड़ा) में लिपटा हुआ पंजा मिला।
यह घटना कोरबा जिले की सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र में पंप हाउस झोपड़ी पारा शमशान घाट के पास एक हसदेव नदी के पास की है। थैले में महिला के शव के टुकड़े मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच शुरू की। महिला के शव के टुकड़ों को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार थैले में एक समीज और गुलाबी रंग का टॉप मिला है। इसमें एक ओर Lovely Earth Tones और दूसरी ओर ATHIYA लिखा है। पुलिस को आशंका है कि शव लगभग दो माह पुराना हो सकता है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि आसपास मुनादी भी कराई जा रही है, ताकि पहचान हो सके। पुलिस ने अपील की है कि जिला कोरिया ,महेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर और कोरबा में पिछले चार माह पहले ऐसे गुम इंसान (महिलाएं भी शामिल) उनसे संबंधित व्यक्ति सीएसईबी पुलिस से संपर्क कर सकते हैं। पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कपड़े के आधार पर तलाश करने से महिला की पहचान हो सकती है।
The post CG Breaking : मछली पकड़ रहे बच्चों को मिला महिला का टुकड़ों में शव, थैले में कलाई और सिर.. मचा हड़कंप appeared first on ShreeKanchanpath.