Blog

Big News : हावड़ा-मुंबई मेल डिरेल… ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, तीन की मौत और 20 घायल

जमशेदपुर (एजेंसी)। हावड़ा-मुंबई मेल (12810) मंगलवार की सुबह हादसे का शिकार हो गई। झारखंड के जमशेदपुर के पास सरायकेला-खरसावां जिले में यह हादसा हुआ। मंगलवार सुबह लगभग 3.43 बजे मुंबई-हावड़ा मेल (12810) की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। पहले से यहां एक मालगाड़ी डिरेल हो गई थी और मुंबई मेल मेल पटरी पर गिरे मालगाड़ी के डिब्बे से टकराई और डिरेल हो गई। इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना के बाद मौके पर रेलवे के अफसर व रेस्क्यू टीम पहुंच गई है।

मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना जमशेदपुर से 80 किलोमीटर दूर बड़ाबांस के पास सुबहर 3 बजकर 45 मिनट पर हुई। पश्चिमी सिंहभूम के काफी बड़ाबांस के पास मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें बी4 डिब्बे में एक यात्री सहित तीन यात्रियों की मौत हो गई। डिरेल होने वाले कोच में कुल 16 यात्री कोच, एक पैंट्री कार तथा एक पावर कार शामिल है। घायलों को बड़ाबांस में चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई। उन्हें अब बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है। दक्षिण-पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि इस घटनास्थल के करीब ही एक मालगाड़ी भी पटरी से उतर गई। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटनाएं एक ही समय पर हुईं या अलग-अलग वक्त पर।

आजाद हिंद सहित कई ट्रेनें प्रभावित
हावड़ा मुंबई रूट बेहद व्यस्त रूट माना जाता है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खंड के महत्वपूर्ण स्टेशन इस रूट पर हैं और रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं। मुंबई मेल के डिरेल होन से इस रूट पर चलने वाली हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, हावड़ा अहमदाबाद सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें प्रभावित हो गई है। इस दौरान पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और कुछ ट्रेनों को पिछले और अगले स्टेशन से ही रवाना करने या रोकने का निर्णय लिया गया है। घटना के बाद हावड़ा रेलवे स्टेशन पर एक हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। इस बीच हादसे के चलते पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर
टाटानगर : 06572290324, चक्रधरपुर : 06587 238072, राउरकेला: 06612501072, 06612500244, हावड़ा: 9433357920, 03326382217, रांची: 0651-27-87115, एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920, एसएचएम हेल्प डेस्क: 6295531471, 7595074427, केजीपी हेल्प डेस्क: 03222-293764, सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर 55993, पी एंड टी 022-22694040, मुंबई: 022-22694040 और नागपुर: 7757912790 है।

The post Big News : हावड़ा-मुंबई मेल डिरेल… ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, तीन की मौत और 20 घायल appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button