रायपुर। सर्किट हाउस रायपुर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा एचआईव्ही के साथ जी रहे लोगों का राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मनेंद्रगढ़ में लिंक एआरटी केंद्र का शुभारंभ किया। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा मरीजों को दवाइयों के नियमित सेवन लेते हुए सामान्य जीवन जीने के लिए के लिए प्रोत्साहित किया और एआरटी दवाओं के लिए सरगुजा जाने की तकलीफ को दूर किया। उन्होंने कहा कि अब मनेंद्रगढ़ में ही लोगो को दवाएं मिल सकेंगी।
स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव अमित कटारिया ने कहा कि समाज से भेदभाव दूर करना सबसे बड़ी चुनौती है और इसको दूर करने में अब को साथ मिलकर आगे आने की जरूरत है। स्वागत उद्बोधन में ओएसडी स्वास्थ एवं परिवार कल्याण एवं आयुक्त सह संचालक स्वस्थ सेवाएं डॉ प्रियंका शुक्ला द्वारा राज्य में एचआईवी से जी रहे लोगों को विभिन्न शासन के विभिन्न योजनाओं से जोड़कर लाभ लेने हेतु प्रेषित किया। साथ ही नियमित दवाओं के सेवन के लिए आग्रह किया। सभी को प्रोत्साहि किया की शासन की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लाभ प्राप्त करें एवं जो समस्याएं होती है उनके निराकरण में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस मौके पर विभिन्न विभागों महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, शिक्षा, परिवहन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, नगरीय प्रशासन, विधिक सेवा प्राधिकरण आदि के अधिकारियों ने अपनी योजनाओं की जानकारी दी और समस्याएं को दूर किया। समाज में व्याप्त भेदभाव को दूर करने के लिए प्रयास करने के लिए प्रेषित किया । नियमित दवाइयों के सेवन के साथ स्वस्थ जीवन जी रहे लोगों को तथा मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। नशे से मुक्त दो लोगों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। सांस्कृत कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया और अंत में अतिरिक्त परियोजना संचालक डॉ खेमराज सोनवानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में समिति के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। राज्य के नेटवर्क के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
The post एचआईवी पीड़ितों का राज्य स्तरीय सम्मेलन, स्वास्थ्य मंत्री ने किया मनेंद्रगढ़ में लिंक एआरटी केंद्र का शुभारंभ appeared first on ShreeKanchanpath.