जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में झारखंड के रांची जिला निवासी कुख्यात अन्तर्राज्यीय मवेशी तस्कर कुर्बान खान को पकड़ने में सफलता पाई है। डेढ़ माह पहले आरोपी फिल्मी स्टाइल में पीकअप से टोल प्लाजा के स्टॉपर को ठोकर मारते हुए फरार हुआ था। कुर्बान खान के पीकअप वाहन से लोदाम पुलिस ने 11 रास मवेशी एवं तस्करी में प्रयुक्त पीकअप वाहन जेएच 01 एफए 4057 को जब्त किया था। दो माह बाद लोदाम थाना क्षेत्र में कुर्बान खान देखा और पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
बता दें 18 मई 2024 के सुबह 5 बजे थाना लोदाम को मुखबिर से सूचना मिली कि जशपुर क्षेत्र से एक पीकअप वाहन क्रमांक जेएच 01 एफए 4057 में मवेशियों को भरकर तस्करी करते हुए नेशनल हाइवे-43 से झारखंड की ओर जा रहा है। सूचना पर थाना लोदाम पुलिस स्टाफ द्वारा तत्काल बेरियर के पास नाकाबंदी की गई। मुखबिर के बताए अनुसार पीकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को पिकअप वाहन को और तेज गति से चलाते हुए टोल प्लाजा के स्टॉपर को ठोकर मारकर गुरूनानक ढाबा के पास वाहन को खड़ी कर भाग गया था। पुलिस द्वारा पीकअप वाहन को चेक करने पर 11 रास मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ठूस-ठूस कर भरा होना पाया गया। उक्त मवेशियों में से 03 मवेशी मृत पाये गये शेष 08 रास मवेशियों एवं पिकअप वाहन को जब्त किया गया।
प्रकरण के फरार अभियुक्त कुर्बान खान की पतासाजी पुलिस टीम द्वारा की जा रही थी। इस दौरान टीम को मुखबीर एवं सायबर सेल से कुर्बान खान के बरगीदांढ़ (झारखंड) में मौजूद होने की सूचना की मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी एवं दबिश देकर कुर्बान खान को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में उसके द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार गया। अभियुक्त कुर्बान खान (40) साल निवासी सोसो थाना ठिठौरिया जिला रांची (झारखंड) के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस कार्रवाई थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक राकेश यादव, एएसआई कमल सिंह राठिया, आरक्षक सुमित कुजूर, धनसाय राम, सुनीत कुमार, प्रवीण तिर्की एवं प्राणशंकर भगत का योगदान रहा है।
The post CG Breaking : कुख्यात मवेशी तस्कर पकड़ाया, लंबे समय से काट रहा था फरारी appeared first on ShreeKanchanpath.