रायपुर। छत्तीसगढ़ जिला पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण शून्य होने पर कांग्रेस के निशाने पर आई भाजपा ने इसका जवाब दिया है। राजधानी रायपुर के प्रदेश भाजपा कार्यालय में मंगलवार को हुई प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव सहित अन्य नेताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव व जिला पंचायत चुनावों में जनरल सीटों पर भाजपा OBC कैंडिडेट को मौका देगी।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि छत्तीसगढ़ के जो भी सीट अनारक्षित हैं वहां ओबीसी प्रत्याशियों से चुनाव लड़वा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनरल सीट होती है वहां से कोई भी चुनाव लड़ सकता है, तो हम अपने पार्टी की आंतरिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जनरल सीटों पर ओबीसी को प्राथमिकता देंगे।प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान किरण देव सिंह के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण शून्य करने की साजिश में शामिल है। हो जाए, क्योंकि कांग्रेस आरक्षण विधेयक को पास होने नहीं देना चाहती थी। डिप्टी सीएम साय के मुताबिक आयोग ने अनुशंसा करते हुए कहा कि अधिकतम 50% तक ओबीसी वर्ग को आरक्षण दिया जा सकता है। जबकि पहले 25% तक की ही सीमा थी, हमने ओबीसी वर्ग के आरक्षण को बढ़ाया है। बाकी अन्य निकाय, नगर निगम, नगर पालिका सभी में ओबीसी वर्ग को नियमानुसार भागीदारी मिली है। साव के मुताबिक कांग्रेस भ्रम, भ्रष्टाचार और भय के कॉन्सेप्ट में राजनीति करती है, मगर हम छत्तीसगढ़ को अशांत नहीं होने देंगे। हम उनकी साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे।
The post जिला पंचायत चुनाव में ओबीसी का आरक्षण शून्य, प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा बोली जनरल सीटों पर OBC कैंडिडेट देंगे मौका appeared first on ShreeKanchanpath.





