कोरिया। जिले के पटना थाना अंतर्गत आने वाले महादेव पारा में अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी विशाल सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नि के चरित्र शंका करता था और मुझसे मिलने नहीं आती थी। अपनी पत्नी को बार-बार मिलने के बोलता था। जिससे वह गुस्से में लड़ाई-झगड़ा करती थी, जिस पर उसने उक्त घटना के दिन रात्रि करीब 11 बजे के आसपास पत्नी सुनिता के पहने हुए साड़ी से ही उसका गला दबा दिया और पास में ही पड़े लोहे के फाईल (रैती) से उसके मांथे पर वार कर दिया जिससे सिर में चोट लगने की वजह से वह बेहोश हो गई तभी आरोपी ने पास पड़े एक बांस के डण्डे को उसके इंटरनल पार्ट में डाल दिया जिससे सुनिता की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के मामले में आरोपी विशाल सिंह आ. स्व. धर्मसाय, उम्र 35 साल, महादेव पारा थाना पटना जिला कोरिया के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
The post हैवानियत की हदें पार: चरित्र शंका को लेकर हत्या, इंटरनल पार्ट में बांस डालकर उतारा मौत के घाट appeared first on ShreeKanchanpath.