भिलाई। कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत साई मंदिर के पास नेशनल हाइवे पर शुक्रवार की दोपहर को हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। कुम्हारी से दुर्ग की ओर तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक सीजी 07 सीजी 0970 ने एक्टिवा क्रमांक सीजी 07 बीयू 6838 पर सवार को रौंद दिया। हादसा दोपहर लगभग 3 बजे की बताई जा रही है। ट्रेलर की चपेट में आने के बाद एक्टिवा सवार के सिर से पहिया निकल गया और उसका भेजा सड़क पर फैल गया।
हादसे की सूचना के बाद तत्काल कुम्हारी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम लिए भेजा गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई थी। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वहां से फरार हो गया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। कुम्हारी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
The post Bhilai Breaking : ट्रेलर की चपेट में आया एक्टिवा सवार, कुम्हारी के साईमंदिर के पास हादसा, मौके पर मौत appeared first on ShreeKanchanpath.