रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की लाशें मिलने से हड़कंप मच गया है। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कमतरा गांव में एक ही परिवार के तीनों लोगों की लाश मिली है। मां और बेटी का झोपड़ी में जला हुआ शव मिला। वहीं, एक शख्स संतोष कुमार फांसी के फंदे पर लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभी प्रारंभिक जांच में पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की बात कही जा रही है। युवक ने पेट्रोल डालकर घर में आग लगाई है, जिससे मां-बेटी की जलकर मौत हो गई. इसके बाद बेटे संतोष कुमार ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
The post CG Breaking : एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, झोपड़ी में जले मिले मां और बेटी, फंदे पर लटका मिला युवक का शव appeared first on ShreeKanchanpath.