रायपुर। राजधानी रायपुर में एक ऐसा शातिर ठग पकड़ाया है जो कि दूसरे की महंगी कारों को किराए पर लेता और दूसरों को फर्जी तरीके से बेच देता था। आरोपी ठग के खिलाफ अलग अलग थानों में शिकायतें दर्ज की गई थी। गुरुवार को आरोपी ठग को गिरफ्तार कर उसके पास से दो करोड़ दो लाख की कुल 23 कारों को जब्त किया गया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना सिविल लाइन ने संयुक्त कारर्वाई करते हुए आरोपी और अन्य लोगों से 23 वाहनों को जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 637/2024 धारा 318(4), 316 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।
संत रविदास वार्ड, किसान राइसमिल के पास, भाटापारा, जिला बलौदाबाजार निवासी जगमोहन सिंह मशराम रायपुर के साथ ही आसपास के इलाकों में कार किराए पर लेता था। इसके एवज में कार मालिकों को भुगतान भी करता लेकिन बाद में इन कारों को दूसरे व्यक्तियों को बेच देता था। इस शातिर ठग की शिकायत मिलने के बाद पुलिस उसके संबंध में सूचना एवं जानकारी एकत्र कर उसकी पतासाजी कर रही थी। इसी कड़ी में जगमोहन सिंह मशराम के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। फिर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ करने पर उसने घटना को अंजाम देना कबूल कर लिया। ठग आरोपी जगमोहन सिंह मशराम के कब्जे से 5 नग चारपहिया वाहन और उसके निशानदेही पर अन्य लोगों को बेचे एवं गिरवी रखे 18 नग वाहन कुल 23 नग चारपहिया वाहनों को पुलिस ने जब्त किया है। जिसकी कुल कीमत करीब दो करोड़ दो लाख रुपये बताई जा रही है।
The post किराए पर लेकर दूसरों को कार बेचने वाला शातिर ठग पकड़ाया, रायपुर में पुलिस ने जब्त किए 2 करोड़ की 23 कारें appeared first on ShreeKanchanpath.