गोंडा. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक ऐसा कृषि यंत्र आ गया है जिससे किसान भाई अपने खेतों की मेड़ आसानी से बांध सकते हैं. पहले मेड़ बांधने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती थी. इस यंत्र को ट्रैक्टर से चलाया जाता है. इस कृषि यंत्र को मेड़ मेकर कहते हैं. गांवों में मेड़ काटने का विवाद अक्सर होता रहता है, इस मेड़ मेकर से ऐसे विवादों से भी छुटकारा मिल सकता है.
कृषि यंत्र के मिस्त्री भवानी प्रसाद बताते हैं कि इस नए यंत्र ने किसानों की मेहनत को काफी हद तक कम कर दिया है. एक निजी फॉर्म के मालिक विधु अग्रवाल बताते हैं कि इस कृषि यंत्र की कीमत 7500 रुपये है. उनके यहां इस कृषि यंत्र पर 500 रुपये तक की छूट है. हालांकि इस कृषि यंत्र पर सरकार की तरफ से कोई सब्सिडी नहीं है.
समय और श्रम की बचत
भवानी प्रसाद बताते हैं कि इस यंत्र की सबसे खास बात यह है कि इसे ट्रैक्टर से चलाया जा सकता है. इससे समय और श्रम दोनों की बचत होती है. पहले मेड़ बांधने में किसानों को घंटों मेहनत करनी पड़ती थी, लेकिन इस यंत्र के आने से यह काम अब तेज और सरल हो गया है.
मिट्टी संरक्षण में मददगार
विधु अग्रवाल बताते हैं कि इस कृषि यंत्र को कोई भी ट्रैक्टर चला सकता है.यह यंत्र खेती की प्रक्रिया को अधिक कुशल बनाने के साथ-साथ खेतों की जल-निकासी और मिट्टी संरक्षण में भी मददगार साबित होगा. गोंडा के किसान अब इस यंत्र का उपयोग कर अपनी खेती को और बेहतर बना सकते हैं.