दुर्ग। शहर की हृदय स्थली ग्रीन चौक यानी शहीद चौक का सौंदर्यीकरण किया गया है। यहां पुनर्निर्माण एवं सौंदरीकरण के साथ इसका लोकार्पण भी किया गया। मोर शहर मोर जिम्मेदारी कार्यक्रम के अंतर्गत किए गए सौंदर्यीकरण में स्वर्गीय मोतिलाल वोरा सांसद निधि एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा के विधायक निधि के अलावा दुर्ग शहर के वरिष्ठ समाजसेवी मनीष पारख के विशेष सहयोग रहा। लगभग सत्तर लाख रु के खर्च से यह निर्माण कार्य पूरा हो सका।
अनावरण कार्यक्रम में सिंधी कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे के प्रधान सेवादार अरविंदर सिंह खुराना राजू भाटिया समेत सभी वरिष्ठ पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सांसद विजय बघेल पूर्व विधायक अरुण वोरा, विधायक ललित चंद्राकर एवं महापौर की उपस्थिति में शहीद चौक में लगाई गई शहीदों की मूर्ति का अनावरण किया गया। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर दोनों पार्टियों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने इस निर्माण कार्य की सराहना की आने वाले समय में इस इस चौक के सौंदर्यीकरण का रखरखाव की जिम्मेदारी भी समाजसेवी मनीष पारख ने ली है।
मेघ गंगा ग्रुप दुर्ग शहर की एक प्रख्यात व्यवसायिक समूह है, जिसके नींव मनीष पारख द्वारा रखा गया, जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों में लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहा है। जिसके अंतर्गत अविश एडुकॉम – शिक्षा के क्षेत्र में एनिमेशन, वीएफएक्स, ग्राफिक्स और फैशन एवं इंटीरियर डिज़ाइन के कोर्स प्रदान करता है। जो की दुर्ग रायपुर और भुबनेश्वर में अपनी विश्वसनीयता का पर्याय बन चुका है। लाइफकेयर डायग्नोसिस स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्टता के साथ उन्नत डायग्नोस्टिक सुविधाएं प्रदान करते हुए दुर्ग और भिलाई में सफलता पूर्वक संचालित है इसके अलावा जल्द ही स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नेहरू नगर इमेज भी मेघ गंगा ग्रुप के द्वारा संचालित किया जाएगा। बता दें अवीश एडुकोम, लाइफ केयर डायग्नोसिस, इमेज नेहरू नगर, जयदीप गैस एजेंसी के संचालक मनीष पारख के द्वारा दुर्ग के प्रमुख चौराहो का सौंदरीकरण किया जा रहा है आने वाले समय में जल्दी ही सौंदरीकरण का पूर्ण कार्य पूरा किया जाएगा।
The post दुर्ग के ग्रीन चौक की बढ़ी रौनक, शहीदों की लगी प्रतिमाएं… सांसद बघेल की उपस्थिति में हुआ अनावरण appeared first on ShreeKanchanpath.