रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के 184 नगरीय निकायों में कार्यरत नियमित अधिकारी कर्मचारी, प्लेसमेंट कर्मचारी, स्वच्छता दीदी व कमाण्डों अपने विभिन्न मांगों को लेकर विगत कई दिनों से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल डिप्टी सीएम अरूण साव से मिलकर निःशर्त समाप्त कर दी।
बता दें राज्य में उक्त हड़ताल नवयुक्त छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ एवं छत्तीसगढ़ स्वच्छता दीदी, महिला / पुरूष महासंघ के बैनर तले आयोजित की गई थी। छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त नगरीय निकायों में कार्यरत नियमित अधिकारी कर्मचारी, प्लेसमेंट कर्मचारी, स्वच्छता दीदी व कमाण्डों विगत 11 दिसंबर से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर थे, जिससे नगरीय निकायों में पेयजल आपूर्ति, विद्युत, सफाई एवं अन्य मूलभूत सेवाएं प्रभावित हो रही थी।
नवयुक्त छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ एवं छत्तीसगढ़ स्वच्छता दीदी, महिला/पुरूष महासंघ के प्रतिनिधियों ने 18 दिसंबर को उप मुख्यमंत्री अरूण साव से अपनी मांगों को लेकर सौजन्य भेंट कर अपनी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर निर्णय करने का अनुरोध किया। प्रतिनिधि मंडल से चर्चा के दौरान डिप्टी सीएम साव ने कहा कि समस्याएं मनुष्य के निजी एवं सामाजिक जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है, किन्तु किसी भी विषय एवं समस्याओं को रखने के लिए केवल हड़ताल या आंदोलन करना ही उचित माध्यम नहीं है और अपनी समस्याओं को रखने के अन्य विकल्प भी हो सकते है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं आपकी मांगों के लिए विभागीय अधिकारियों से चर्चा करूंगा। हमारी सरकार अपने कर्मचारियों के हितों के लिए अत्यंत सजग एवं गंभीर है। संघ के प्रतिनिधियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि आपका दायित्व बहुत ही महत्वपूर्ण है एवं आपके द्वारा प्रतिदिन चौबीसों घंटे नगरीय निकायों के मूलभूत सेवाओं से संबंधित कार्य करते है, शहरी जनता आपकी सेवाओं के ऊपर पूर्णतः निर्भर है। अतः आपकी महत्वपूर्ण जवाबदारियों को देखते हुए आपके हड़ताल पर चले जाने से शहर की महत्वपूर्ण सेवाएं बाधित होती है।
उप मुख्यमंत्री अरूण साव द्वारा संघ के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया गया कि आपकी सभी मांगों पर हमारी सरकार संवेदनशील है, इस पर विभाग गंभीरतापूर्वक विचार करेगा और हम प्रयास करेंगे की आपकी मांगों पर उचित कार्यवाही किया जावे। प्रतिनिधि मंडल द्वारा उप मुख्यमंत्री से प्राप्त आश्वासन उपरांत अपने मांग को लेकर विगत कई दिनों से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल निःशर्त समाप्त करने की घोषणा की गई एवं तत्काल काम पर लौटने का निर्णय लिया गया, संघ द्वारा उप मुख्यमंत्री द्वारा उनकी मांगों पर विचार करने के लिए कृतज्ञता ज्ञापित की गई।
उप मुख्यमंत्री अरूण साव से चर्चा के दौरान नवयुक्त छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता विकास मिश्रा, प्रदेश कोषाध्यक्ष संदीप चन्द्राकर एवं संरक्षक संजय शर्मा एवं छत्तीसगढ़ स्वच्छता दीदी, महिला/पुरूष महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पवन नायक, प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मला मैथ्यू, प्रदेश सचिव सुनीता देवांगन उपस्थित रहे।
The post नगरीय निकायों में चल रहा आंदोलन समाप्त, डिप्टी सीएम साव के सामने संघ पदाधिकारियों ने निःशर्त खत्म किया आंदोलन appeared first on ShreeKanchanpath.