Blog

भिलाई में एमआईसी का बड़ा निर्णय : बकाया टैक्स एकमुश्त जमा करने पर मिलेगी 10 प्रतिशत छूट

नगर निगम भिलाई की एमआईसी की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगी मुहर

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई में एमआईसी ने टैक्स पेयर को बड़ी राहत देने का निर्णय लिया है। संपत्तिकर व राजस्वकरों के बकाया राशि पर एकमुश्त पटाने पर 10 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया गया है। महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता एवं उपायुक्त सह सचिव नरेन्द्र बंजारे की उपस्थिति में महापौर परिषद की हुई बैठक में प्रमुख रूप से 20 एजेण्डा विचारार्थ प्रस्तुत किया गया, जिसमें कर का मुद्दा अहम था।

महापौर परिषद् की बैठक के दौरान बताया गया कि शहर के भवन- भूमि स्वामियों द्वारा विगत वर्षों का संपत्तिकर एवं अन्य राजस्व करों का भुगतान निगम द्वारा निर्धारित समयावधि में नहीं किया जा रहा है। जिससे बकाया संपत्तिकर, शिक्षा उपकर, समेकितकर की वसूली नहीं हो पा रही है। इस स्थिति में राजस्व करों की वसूली में वृद्धि किये जाने के लिए भवन-भूमि स्वामियों द्वारा बकाया राशि का भुगतान एकमुश्त 30 नवम्बर 2025 तक किया जाता है तो उस स्थिति में केवल सम्पूर्ण बकाया संपत्तिकर की राशि पर 10 प्रतिशत की छूट बिना अधिभार एवं शास्ति के दिया जाना प्रस्तावित है। उक्त छूट राज्य शासन की स्वीकृति पश्चात दी जा सकेगी के संबंध में महापौर परिषद से मंजूदी प्रदान की गई है।

शहर की 8 सड़कों पर लगेंगे यूनिपोल
एसीसी रोड चौक से जामुल बोग़दा, एसीसी चौक से खुर्सीपार फ्लाई ओवर, सुपेला घड़ी चौक से गदा चौक, अवंती बाई चौक से आईआईटी भिलाई सहित कुल 8 रोड का चयन यूनिपोल स्थापना हेतु किया गया है। 5 वर्ष की अवधि के लिए विज्ञापन के लिए स्वयं के व्यय से यूनिपोल स्थापना सहित संधारण कार्य के लिए परिषद से स्वीकृति मिली है। निगम क्षेत्र में होने वाले अतिक्रमण, अवैध निर्माण, निगम के बकाया कर वसूली, प्रतिबंधित प्लास्टिक पर प्रतिबंध सहित सुरक्षा दृष्टिकोण से सेना के सेवानिवृत अधिकारी एवं पैरामिलिट्री फोर्स के 20 जवान की उड़न दस्ता टीम गठित किये जाने के संबंध परिषद से स्वीकृति प्रदान की गई है। 

Untitled design

आकाशगंगा में कवर्ड बरामदे का होगा आबंटन
आकाश गंगा व्यवसायिक परिसर की आबंटित दुकानदारों द्वारा बरामदा कवर्ड कर व्यवसाय किया जा रहा है।  दुकानों के सामने कव्हर्ड बरामदा को आबंटन की कार्रवाई कलेक्टर गाइडलाइन अनुसार की जाने की स्वीकृति मिली है। आंगन बाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका नियुक्ति अंतर्गत अंतिम योग्यता सूची प्रस्ताव मेंयर इंन काॅसिल में स्वीकृत की गई।  प्रियदर्शिनी परिसर पश्चिम में स्वीमिंग पुल निर्माण कार्य एवं नेहरू नगर अंडर 20 से भिलाई नगर रेलवे स्टेशन तक रेलवे लाइन के समांतर रोड निर्माण एवं विद्युतीकरण कार्य की निविदा को वहां पर परिषद से स्वीकृति प्रदान की गई है ।         

77 एमएलडी जलशोधन संयंत्र में लगेगा सोलर प्लांट
नगर पालिक निगम क्षेत्र में चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज सोलर प्लांट स्थापना कार्य को परिवर्तन कर 77 एमएलडी जलशोधन संयंत्र में ऑनग्रिड सोलर प्लांट स्थापना के लिए महापौर परिषद से स्वीकृति मिली।  महापौर परिषद की बैठक महापौर परिषद के सदस्य सीजू एन्थोनी, लक्ष्मीपति राजू, संदीप निरंकारी, लालचंद वर्मा, साकेत चंद्राकर, केशव चौबे, एकांश बंछोर, आदित्य सिंह, चंद्रशेखर गंवई, नेहा साहू, मन्नान गफ्फार खान, मालती ठाकुर सहित , जोन आयुक्त, कार्यपालन अभियंता, लेखाधिकारी,  सहायक अभियंता,  स्वास्थ्य अधिकारी, राजस्व अधिकारी,  उपअभियंता, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

The post भिलाई में एमआईसी का बड़ा निर्णय : बकाया टैक्स एकमुश्त जमा करने पर मिलेगी 10 प्रतिशत छूट appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button