बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आईईडी की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत हो गई। ग्रामीण लकड़ी लेकर लौट रहा था इस दौराप पेड़ के नीचे आराम करने बैठा तभी उसका पैर आईईडी पर पड़ा जिससे ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट में उसके दोनों पैर शरीर से अलग हो गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से आईईडी प्लांट किया था लेकिन ग्रामीण इसकी चपेट में आ गया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सरहद पर बसे कोशलनार गांव है। सोमवार को कोशलनार गांव निवासी मनारू अकाली (35) पहाड़ की ओर से लकड़ी लेकर लौट रहा था। लौटते समय एक पेड़ के नीचे रूका। यहां नक्सलियों ने जवानों को टारगेट करने आईईडी प्लांट कर रखा था। मनारू अकाली अंजाने में इसी आईईडी की चपेट में आ गया। इससे इतना जोरदार धमाका हुआ कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी। धमाके की आवाज सुनकर जंगल-पहाड़ की तरफ मौजूद अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीण शव को गांव लेकर गए और पुलिस को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
The post Bijapur : आईईडी की चपेट में आया ग्रामीण, धमाके में चीथड़े उड़े… जवानों के लिए नक्सलियों ने किया था प्लांट appeared first on ShreeKanchanpath.