सर्दियों का मौसम आते ही स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा होना आम बात है. क्रिसमस और नए साल के मौके पर लंबी छुट्टियां स्कूलों का हिस्सा बन जाती हैं. लेकिन इस बार हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सर्दियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है. अब राज्य के स्कूल 31 दिसंबर तक खुले रहेंगे.
शिक्षा विभाग ने जारी किया बड़ा निर्देश
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टियों का शेड्यूल बदलने का निर्णय लिया है. इस बार सर्दियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं
- गैर-वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं: स्कूलों में 23 दिसंबर तक गैर-वार्षिक बोर्ड क्लास के छात्रों की परीक्षाएं चलेंगी.
- परीक्षाओं के बाद भी खुलेंगे स्कूल: परीक्षाएं समाप्त होने के बावजूद स्कूल 31 दिसंबर तक सामान्य दिनों की तरह चालू रहेंगे.