सावन का महीना चल रहा है. इस दौरान लोग अपनी सारी मुराद भोलेनाथ से पूरी करवाने के लिए व्रत रखते हैं. कई लोग कांवड़ उठाकर कई-कई सौ किलोमीटर पैदल यात्रा कर भोलेनाथ के पास अपनी फ़रियाद लेकर आते हैं. सोशल मीडिया पर कई कांवड़ यात्रियों के वीडियोज वायरल हो रहे हैं. ये लोग अपनी मनोकामना पूरी करवाने के लिए अलग-अलग आइडिया अपनाते नजर आए. कोई बेहद भारी कांवड़ उठाकर भोलेबाबा के पास जाते नजर आया तो किसी ने श्रवण कुमार की तरह अपने माता-पिता को ही कांवड़ में बिठा लिया.सावन के इस भक्तिपूर्ण मौसम में एक शख्स ने भोलेनाथ को चिट्ठी लिखी है. शख्स की चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उसने चिट्ठी में भोलेनाथ को अपनी समस्या बताई. युवक अपनी शादी ना होने की वजह से परेशान था. कई जतन के बाद भी युवक की शादी नहीं हो रही थी. इस कारण युवक ने अपनी फ़रियाद भोलेनाथ को भेजने का फैसला किया. उसने अपनी समस्या चिट्ठी में लिखी और उसे भोलेनाथ को पोस्ट कर दिया. शख्स की चिट्ठी पढ़कर लोगों की हंसी छूट गई.लिखी ऐसी बात
शख्स ने अपनी चिट्ठी में भोलेनाथ से शादी करवाने की रिक्वेस्ट की. चिट्ठी में युवक ने लिखा कि कई कोशिशों के बाद भी उसे शादी के लिए लड़की नहीं मिल रही. ना तो उसकी लव मैरिज हो पा रही है ना ही अरेंज मैरिज हो रही है. ऐसे में उसने आखिरी उम्मीद में भोलेनाथ को लेटर लिखा. भोलेनाथ से युवक ने अनुरोध किया कि किसी लड़की की मति फेर दें ताकि वो उसके साथ शादी कर ले.मुराद पूरी होने पर करेगा ऐसा काम
युवक ने अपनी चिट्ठी में आगे लिखा कि अगर इस सावन उसे लड़की मिल गई तो वो भोलेनाथ को दो बोरा भांग चढ़ाएगा. इसके अलावा एक किलो गांजा भी चढाने की बात युवक ने लिखी. इस चिट्ठी को पढ़ते ही लोगों की हंसी छूट गई. सबसे मजेदार था इस चिट्ठी का पता. युवक ने चिट्ठी को कैलाश पर्वत पर पोस्ट किया था. लोगों के बीच ये चिट्ठी काफी वायरल हो रही है.
0 2,500 1 minute read





