छत्तीसगढ़

शनिवार और रविवार की छुट्टी हो गई रद्द, दो दिन के सार्वजनिक अवकाश निरस्त करने के आदेश जारी

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सरकारी छुट्टी पर अजब गजब ​निर्देश सामने आ रहे हैं। सार्वजनिक अवकाश पर दो जगहों से अलग अलग आदेश जारी ​हुए। एक ओर जहां संभागायुक्त मनोज खत्री ने तानसेन संगीत महोत्सव के प्रमुख कार्यक्रम के दिन यानि 18 दिसंबर को ग्वालियर जिले में छुट्टी घोषित कर दी है वहीं दूसरी ओर जीवाजी यूनि​वर्सिटी JIWAJI UNIVERSITY ने शनिवार और रविवार की छुट्टी रद्द कर दी है। इसी के साथ यूनिवर्सिटी ने M.ED., M.B.A., M.C.A., B.P.ED. आदि से संबंधित अहम अपडेट्स भी जारी किए हैं।ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा 14 दिसंबर और 15 दिसंबर की छुट्टी निरस्त कर दी गई है। इस प्रकार शनिवार एवं रविवार का अवकाश निरस्त किया गया है जिसके संबंध में कार्यालयीन आदेश भी जारी कर दिया गया है। दरअसल इन यूनिवर्सिटी में अहम कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिसके कारण सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को यहां आना अनिवार्य किया गया है।

जीवाजी विश्वविद्यालय JIWAJI UNIVERSITY, ग्वालियर के कुलसचिव द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। दिनांक 11 दिसंबर 2024 को कुलसचिव के पत्र क्रमांक 9180 कार्यालय आदेश में दिनांक 14 दिसंबर 2024 को शनिवार और 15 दिसंबर 2024 को रविवार का सार्वजनिक अवकाश निरस्त कर दिया गया है।
बता दें कि जीवाजी विश्वविद्यालय में 15 दिसंबर यानि रविवार को स्वर्गीय जीवाजी राव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसलिए विश्वविद्यालय के सभी टीचर्स, कर्मचारियों, अधिकारियों को 14 और 15 दिसंबर, दोनों दिन मुख्यालय में ही रहने और सुबह 10:00 बजे कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button