Blog

भिलाई में 154 आवासों की निकाली गई लॉटरी, विधायक रिकेश से ने कहा- शासन का प्रयास सबको मिले मकान

भिलाई। प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को लॉटरी निकाल कर मकान आबंटन किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना मोर मकान-मोर आस एवं मोर मकान-मोर चिन्हारी के अंतर्गत 154 आवासों का आबंटन नगर निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय परिसर में खुली लाटरी पद्वति से किया गया। आबंटन के दौरान वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय स्वयं उपस्थित रहे। इस मौके पर विधायक रिकेश ने कहा कि शासन का प्रयास है कि सभी को आवास मिले।

निगम क्षेत्र में सूर्या विहार के 49 मकान, एनार स्टेट के 75 मकान, कृष्णा इंजिनियरिंग के 22 मकान, मॉडल के 7 मकान एवं रजत बिल्डर्स के 1 मकान का आबंटन किया गया। मोर आस के 139 मकानों में से 4 भूतल एवं 135 सामान्य वर्ग को दिया गया। इसी प्रकार मोर चिन्हारी के 15 मकानो में से 1 भूतल एवं 14 सामान्य वर्ग को दिया गया। आवास आबंटन में 1 विकलांग एवं 4 वरिष्ठ हितग्राही को  ग्राउंड फ्लोर का आवास आबंटन किया गया। कुल 154 मकानों में जो हितग्राही लाटरी में अनुपस्थित थे, उनके स्थान पर अन्य हितग्राही जो पहले से मकान के लिए आवेदन किये थे। लाटरी समिति के निर्णय एवं सक्षम अधिकारी की स्वीकृति पश्चात अनुपस्थित हितग्राही के आवासो को को अन्य उपस्थित आवेदकों से लॉटरी निकलवा कर आवास आबंटन किया गया।

विधायक रिकेश सेन ने सभी हितग्राहियो को बताया कि शासन का प्रयास है मकान सबको मिले, जितना मकान बन रहा है, उसी में से पारदर्शिता के साथ लाटरी हितग्राहियो की उपस्थिति में निकाली जाती है। पुरी प्रक्रिया की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की जाती है। जिसमे नियमानुसार 10 प्रतिशत अंशदान की राशि जमा करने वाले हितग्राही भागीदार बनते है। आबंटन के दौरान एमआईसी सदस्य चंद्रशेखर  गवई, आवास योजना के नोडल अधिकारी डीके वर्मा, कार्यपालन अभियंता विनिता वर्मा, अभियंता दीपक देवांगन, प्रभारी अधिकारी विद्याधर देवांगन आदि उपस्थित रहे।

The post भिलाई में 154 आवासों की निकाली गई लॉटरी, विधायक रिकेश से ने कहा- शासन का प्रयास सबको मिले मकान appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button