कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक बदमाश शराब के लिए पैसे नहीं होने पर एटीएम तोड़कर रुपए निकालने पहुंच गया। वह एटीएम सेंटर में घुसा और तोड़फोड़ कर रुपए निकालने का प्रयास करता रहा है। सफलता नहीं मिली तो वह भाग गया। इस दौरान उसकी सारी हरकत सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस को जब इसकी शिकायत मिली तो फुटेज के आधार पर 24 घंटे में ही बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
यह पूरी घटना कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र की है। उमानीदांड का रहने वाला सोम प्रकाश धनवार शराब पीने का आदी है। बुधवार रात को उसने एटीएम में सेंधमारी का प्रयास किया था। कोनकोना स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम में सेंध मारी कर घुसा था मामला सामने आने के बाद बैंक मैनेजर ने पुलिस से शिकायत बांगो थाना पुलिस से की थी। सीसीटीवी में कैद वीडियो के आधार पर वारदात के 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को पकड़ लिया गया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि शराब पीने के लिए पैसे नहीं होने पर वह सेंध मारी करने एटीएम में घुसा था और हथियार से एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया था। सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर दिख रहा है कि युवक बाइक में सवार होकर पहुंचता है जहां उसने खुद के लोअर को चेहरे में बांध लिया और उसके बाद हाफ नेकर में ही एटीएम के पीछे सेंघ मारी कर एटीएम के अंदर घुसता है। इसके बाद वह लोहे के सबल से एटीएम को तोड़ता है लेकिन चोरी करने में असफल हो जाता है और वापस भाग जाता है।
The post शराब के लिए एटीएम तोड़ने पहुंचा बदमाश, सीसी टीवी में कैद हुई हरकत…. 24 घंटे में पकड़ाया appeared first on ShreeKanchanpath.