इंटरटेनमेंट डेस्क। अल्लु अर्जुन की बहुप्रतिक्षित फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने पहले दिन के कलेक्शन के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। निर्देशक सुकुमार ने अपनी सुपरहिट फिल्म पुष्पा का सिक्वल बनाकर कमाल ही कर दिया। लंबे समय से दर्शकों को इस फिल्म का इंतजार था और फिल्म ने रिलीज होने के बाद किसी को निराश नहीं किया। अपनी अदाकारी से अल्लु अर्जुन ने अपने फैन्स को नए साल से पहले मनोरंजन का भरपूर डोज दिया है।
फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी। यह फिल्म 2021 में आई पुष्पा: द राइज का सीक्वल है, जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ फहाद फासिल जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को दर्शकों से जबर्दस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। फिल्म की रिलीज के साथ ही ‘पुष्पा 2 ‘ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। पहले दिन फिल्म ने सभी भाषाओं में मिलाकर इस फिल्म ने 165 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही पुष्पा ने कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
पहले दिन ही इस फिल्म ने कई साउथ और बॉलीवुड की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने जवान, ‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘देवरा पार्ट-वन’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। इस साल रिलीज हुई प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी ने पहले दिन सभी भाषाओं को मिलाकर 95.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, देवरा पार्ट वन ने ओपनिंग डे पर 82.5 करोड़ रपये का कारोबार किया था। वही, पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसके अलावा रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने 63.8 करोड़ रुपये से अपनी शुरुआत की थी।
इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी। फिल्म ने ब्लॉक सीट के साथ एडवांस बुकिंग में 105.67 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली थी। फिल्म को विदेश में खूब प्यार मिल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि पहले दिन यह आंकड़ा 250 करोड़ रुपये के पार जा सकता है। बात करें फिल्म की तो ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल अपने किरदार को दोहराते हुए नजर आए हैं। इस फिल्म में दोनों की अदाकारी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। साथ ही, रश्मिका ने भी अपने अभिनय से फैंस का दिल जीत लिया है। वहीं फिल्म की रिलीज के साथ की तीसरे पार्ट की घोषणा ने दर्शकों को और भी ज्यादा रोमांचित कर दिया है। अब आगे पुष्पा 3 द रैंपेज का इंतजार रहेगा।
The post First day collection : “पुष्पा-2 द रूल” ने मचाया धमाल, पहले दिन की कमाई के सारे रिकार्ड ध्वस्त… इन फिल्मों को पीछे छोड़ा appeared first on ShreeKanchanpath.