बोईरडीही मे कुंभकार समाज का चक्र पूजा महोत्सव आज से प्रारंभ सांकरा जोंक, कुंभकार महासंघ फुलझर अंचल के ग्राम बोईरडीही शाखा सभा पिरदा में तीन दिवसीय चक्र पूजा महोत्सव एवं वार्षिक सम्मेलन का आयोजन 6 से 8 दिसंबर तक किया गया है, जिसमें अपने इष्ट देव श्री भगवान विष्णु एवं रुद्रपाल माता की पूजा अर्चना कर समाज पूरे देश में खुशहाली हेतु मंगल कामना की प्रार्थना करेंगे, जिसमें प्रथम दिवस दिन शुक्रवार प्रात 9:00 बजे भव्य कलश यात्रा वह कीर्तन एवं करमा नृत्य के साथ प्रारंभ होगी तत्पश्चात सुबह 10:30 से मूर्ति स्थापना दोपहर 12:30 बजे एवं भोजन के उपरांत दोपहर 2:00 से 6:00 तक कुराल पुराण गायन तथा स्वयं 6:00 आरती एवं रात्रि 9:00 बजे महिला दंड नृत्य सोनपुर उड़ीसा का कार्यक्रम रखा गया है! द्वितीय एवं तृतीय दिवस शनिवार एवं रविवार को प्रातः 8:00 बजे आरती 9 से 12:00 तक कुराल पुराण वह दोपहर 12 से 2:00 बजे महाप्रसाद वितरण भोजन के उपरांत 3:00 अतिथि स्वागत व सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया है बोर्ड परीक्षा में मेरिट लिस्ट में आए 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं का सम्मान तथा समाज के प्रबुद्ध जन व बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा बसना विधानसभा के विधायक आदरणीय संपत अग्रवाल जी करेंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र राणा जी अध्यक्ष कुंभकार महासंघ फुलझर अंचल, विशिष्ट अतिथि श्रीमती वृंदावती पांडे जिला पंचायत सदस्य महासमुंद, रामचरण कुंभकार कुंभकार समाज अध्यक्ष जिला रायगढ़, लावण्य राणा कुंभकार समाज अध्यक्ष जिला बरगढ़, हरिहर राणा कुंभकार महासंघ अध्यक्ष जिला संबलपुर उड़ीसा, वरुण चक्रधारी अध्यक्ष कुंभकार समाज जिला गरियाबंद, हेमकुमारी नायक जिला पंचायत सदस्य महासमुंद, राधेश्याम राणा कुंभकार समाज अध्यक्ष जिला नुआपाडा. उड़ीसा, रामदुलारी अग्रवाल सरपंच ग्राम पंचायत बोईरडीही, अंचल के राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े हुए बंन्धुओंं सहित अंचल के सभी कुंभकार समाज के मात्री शक्तियों सहित युवाओं की बड़ी मात्रा में भागीदारी होगी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सकरा के सागर राणा ने अन्य समाज के श्रद्धालु जनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर उक्त पुण्य कार्यक्रम के भागी बने की अपील की है,! द्वितीय दिवस शाम 6:00 बजे आरती एवं रात्रि 10:00 बजे से उड़ीसा के ओपेरा का कार्यक्रम रखा गया है तृतीय दिवस अर्थात रविवार प्रातः 8:00 आरती के उपरांत 9:00 हवन का कार्यक्रम होगा तत्पश्चात मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम रखा गया है!

0 2,513 1 minute read