देश दुनिया

रमजान: 12 मार्च को का पहला रोजा, मौलाना खालिद रशीद ने किया ऐलान, रोजेदारों के लिए जारी की हेल्पलाइन

लखनऊ: रमजान के चांद का दीदार सोमवार को हो गया है। 12 मार्च को पहला रोजा होगा। ऐशबाग ईदगाह के मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने एलान कर दिया है। बताते चले कि इस्लाम में रमजान के महीने को सबसे पाक महीना माना जाता है। माना जाता है कि इसी महीने में जन्नत को जाने के रास्ते खुलते हैं। यहीं वजह है कि इस खास महीने का इंतजार मुसलमान बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं रमजान महीने के शुरुआती दिन से पूरे महीने मुस्लिम समाज के बच्चे, बूढ़े और जवान हर उम्र वर्ग के लोग रोजा रखते हैं। फिर चांद का दीदार कर ईद मनाते हैं।मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल की ओर से एलान किया जाता है कि 11 मार्च को चांद नजर आ गया है। कल यानी 12 मार्च 2024 को पूरे मुल्क में पहला रोजा रखा जाएगा। मौलाना खालिद रशीद ने रमजान के मुबारक मौके पर दिल की गहराइयों से मुबारकबाद दी है। वहीं रमजान से जुड़े सवालों को लेकर बीते दिनों मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने रमजान हेल्पलाइन की शुरुआत भी कर दी है। इस हेल्पलाइन के जरिए लोग रमजान से जुड़े अपने सवाल जवाब पूछ सकेंगे।इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन, ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि रोजा और अन्य इबादतों के सही होने के लिए मसायल का जानना जरूरी है। इसके बिना खुदा की इबादत का हक अदा नहीं किया जा सकता है। कुरान पाक में ईमानवालों से कहा गया कि अगर तुमको किसी चीज के बारे में मालूम न हो तो अहले इल्म से पूछ लो। मौलाना फरंगी महली ने हेल्पलाइन के बारे में बताया कि इसके जरिए रमजान की अहमियत के साथ-साथ रोजा, जकात, तरावीह, इफ्तार, सेहरी, नमाज और अन्य समस्याओं से संबंधित सवाल पूछे जा सकते हैं।इस हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए 9415023970, 9335929670, 9415102947, 7007705774, 9140427677 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही वेबसाइट www.farangimahal.in और ramzanhelpline2005@gmail.com ईमेल पर भी संपर्क कर सकते हैं। ये रमजान हेल्प लाइन अपने पुराने तरीके के अनुसार काम करेगी। ये हेल्प लाइन पहली रमजानुल मुबारक से दिन में 2 बजे से शाम 4 बजे तक कार्यरत रहेगी।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button