राजस्थान

सीएम भजन लाल शर्मा कैबिनेट संग पहुंचे राम लला के दरबार, ओम बिरला और सतीश महाना ने भी प्रभु के दर्शन किए

अयोध्‍या: राजस्‍थान के सीएम भजनलाल शर्मा और उनके मंत्रिमंडल ने राम लला के दरबार में माथा टेका। सोमवार को ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी अयोध्‍या पहुंचे और सपरिवार राम लला के दर्शन पूजन किए। इस बीच यूपी विधानसभा के अध्‍यक्ष सतीश महाना भी अयोध्‍या में मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने राजस्‍थान के पुष्‍कर की संस्‍था अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन के तत्‍वावधान में बनने जा रहे 100 करोड़ रुपये लागत के सरस्‍वती देवी शिवकिशन दम्‍मानी भवन की नींव रखी। जो 80 एकड़ क्षेत्र में रिसॉर्ट की डिजाइन पर बनेगा।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि भगवान श्री राम लला का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भगवान राम के जीवन, उनके आदर्श हमें लोकतंत्र में चलने की प्रेरणा देते हैं। उन्‍होनें कहा कि भगवान राम की धरती पर आकर एक नई ऊर्जा मिलती है। उन्‍होंने कहा कि हमने भगवान राम लला से देश में रामराज कायम करने की मनोकामना की है।

लोकसभा चुनाव में सभी जगह राम की महिमा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राम लला के दर्शन कर कहा कि अयोध्या नगरी में आकर मन प्रसन्न हो गया है। इससे पहले जब कभी भी दर्शन करने आया तो प्रभु राम लला टेंट में थे और अब भव्य-दिव्य मंदिर में दर्शन हो रहे हैं। इसके लिए मैं अपने को सौभाग्यशाली मान रहा हूं। कितना बड़ा काम हुआ है। उन्‍होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद और साधुवाद कहा।

ओम बिरला से सतीश महाना ने की मुलाकात


लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिष्टाचार मुलाकात करने के लिए यूपी विधान सभा के अध्‍यक्ष सतीश महाना अयोध्या पहुंचे। सतीश महाना ने राम लला के दर्शन भी किए। उन्‍होंने कहा कि भव्‍य मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे देश में उत्साह है। प्रभु राम इस राष्ट्र की आस्था और आत्‍मा हैं। वे राष्ट्रीय राजा होने के साथ ही पूरी दुनिया के राजा हैं।

पुराना रिश्‍ता है


राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवलानी ने कहा कि अयोध्या का राजस्‍थान से पुराना रिश्‍ता है। राम मंदिर के लिए हम बरसों से आंदोलन करते रहे हैं। हमने जो ईंटों का पूजन किया था, वह साकार हुआ और अब भव्‍य मंदिर में प्रभु राम लला का प्रत्‍यक्ष दर्शन करने का अवसर मिला है। उन्‍होंने कहा कि राजस्थान की वीर भूमि से राम जी का पुराना नाता रहा है। यह केवल मंदिर ही नहीं है, विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक केंद्र बनने जा रहा है। जहां से सारा विश्व आध्यात्मिक चेतना भी लेगा। इस मंदिर में सिर्फ हिंदू नहीं विश्व के सभी धर्म के लोग आकर प्रेरणा लेंगे। भारत का विश्व गुरु का जो स्थान था, अब जल्द ही पीएम मोदी के नेतृत्व में मिलेगा।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button