Blog

धान खरीदी केन्द्रों में माइक्रो एटीएम, किसानों को बैंकों के चक्कर से मिली मुक्ति…  आसानी से मिल रहा कैश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन धान खरीदी जोरों पर है। प्रदेश की विष्णुदेव साय की सरकार किसानों की सुविधा का पूरा ध्यान रख रही है। धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को कैश की समस्या न हो इसके लिए माइक्रो एटीएम लगाने का निर्णय लिया गया। सीएम साय के निर्देश पर प्रदेश के धान खरीदी केन्द्रों में माइक्रो एटीएम की सुविधा दी गई है। इससे किसानों को 2 हजार से लेकर 10 हजार रुपए की राशि आसानी से मिल जा रही है। इसके लिए उन्हें चक्कर नहीं काटना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि राज्य में 14 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। शासन द्वारा किसानों को उनके द्वारा बेचे गए धान के एवज में 72 घंटे के भीतर उनके बैंक खातों में भुगतान की व्यवस्था भी शासन ने सुनिश्चित की है। परन्तु किसानों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने 10 हजार रुपए तक की राशि माइक्रो एटीएम से तुरन्त प्रदान किए जाने की सुविधा दी है। किसानों को धान बेचने के लिए उपार्जन केन्द्र तक उसके परिवहन के लिए किराए पर लिए गए ट्रैक्टर, मेटाडोर आदि का भाड़ा और हमाली-मजदूरी का भुगतान करने के लिए अब न तो किसी से राशि उधार लेने की जरूरत होगी, न ही बैंक का चक्कर लगाना होगा।

सभी केन्द्रों में दी गई माइक्रो एटीएम की सुविधा
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर किसानों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सभी 2058 सहकारी समितियों में माइक्रो एटीएम की सुविधा दी जा रही है। धान बेचने केन्द्रों में पहुंचे किसान अब वहां माइक्रो एटीएम से दो हजार रुपए से लेकर दस हजार रुपए तक की राशि निकाल रहे हैं। किसानों ने महज 15 दिनों के भीतर ही माइक्रो एटीएम के जरिए लगभग 2.21 करोड़ रूपए की राशि निकाली है। किसानों के लिए माइक्रो एटीएम के जरिए पैसा जमा करने व पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। मुख्यमंत्री साय द्वारा दी गई इस सुविधा से किसानों को बड़ी राहत मिल रही है, इससे किसानों को तत्काल राशि की जरूरत पूरी हो रही है। किसान इस सुविधा से बेहद प्रसन्न है।

माइक्रो एटीएम एक्टीव रखने का निर्देश
पंजीयक आयुक्त कुलदीप शर्मा ने सभी सहकारी बैंको के अधिकारियों को निर्देशित कर माइक्रो एटीएम को एक्टीव रखने को कहा है। अपेक्स बैंक के अधिकारियों ने बताया कि 1 नवम्बर से 30 नवम्बर के मध्य किसानों ने अपेक्स बैंक से जुड़े समितियों से 4.59 लाख, रायपुर जिला सहकारी बैंक से 83.87 लाख, दुर्ग जिला सहकारी बैंक से 44.12 लाख, राजनांदगांव जिला सहकारी बैंक से 15.28 लाख, बस्तर (जगदलपुर) जिला सहकारी बैंक से 3.27 लाख, बिलासपुर जिला सहकारी बैंक से 68.83 लाख, सरगुजा(अंबिकापुर) जिला सहकारी बैंक से 0.80 लाख रूपए निकाली गई है।

The post धान खरीदी केन्द्रों में माइक्रो एटीएम, किसानों को बैंकों के चक्कर से मिली मुक्ति…  आसानी से मिल रहा कैश appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button