जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सरेराह नर्स से मोबाइल लूट का प्रयास हुआ। सफल नहीं होने पर बदमाश ने उसका पीछा किया और उसके हॉस्टल गेट के पास जबरस्ती करते हुए उसका मोबाइल लूटकर भाग गया। इस मामले में युवती की शिकायत पर पुलिस अपराध दर्ज किया। पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज के सहारे पुलिस आरोपी तक पहुंची और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 74,309(4) व 218 के तहत कार्रवाई की।
घटना 5 जुलाई की है। 21 वर्षीय युवती ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह प्रतिदिन की भांति होलीक्रॉस हॉस्पिटल कुनकुरी में नर्सिंग ड्यूटी पर गई थी। ड्यूटी के बाद शाम करीबन 07.20 बजे जब वह अपने हॉस्टल की ओर पैदल जा रही थी, उसी समय रास्ते में चर्च गेट के पास एक अज्ञात लड़का मोटर साइकल से आया व मोटर साइकल से चलते हुए ही उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया। असफल होने पर भाग गया। इस घटना से नर्स डर गई और अपने हॉस्टल चली गई। जैसे ही गेट के पास पहुंची बदमाश पीछा करते हुए आया। दौड़ कर नर्स के पास पहुंचा और धक्कामुक्की कर उसका मोबाइल छीनकर भाग गया। नर्स ने इसकी जानकारी हॉस्टल अधीक्षिका व हॉस्टल के स्टॉफ को दी। रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में आरोपी के विरुद्ध बी एन एस की धारा 74, 309(4) व 218 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।


विवेचना दौरान पुलिस के द्वारा तत्काल हॉस्टल के सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की फुटेज लेकर, उसकी पहचान के लिए अपने मुखबिरों में सर्कुलेट किया गया। पुलिस के द्वारा भी सीसीटीवी फुटेज के आधार अज्ञात आरोपी की पता साजी का प्रयास किया जा रहा था। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से पता चला कि फुटेज में दिख रहा व्यक्ति ग्राम ढोढीडांड ,ढोयाटोली, थाना कुनकुरी निवासी आशीष विश्वकर्मा है। इसके बाद कुनकुरी पुलिस आशीष विश्वकर्मा को घेराबंदी कर हिरासत लिया।

पुलिस के द्वारा संदेही आरोपी आशीष विश्वकर्मा को कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष, पीड़ित प्रार्थिया से पहचान की कार्यवाही कराई गई, पीड़ित युवती ने आरोपी आशीष विश्वकर्मा को पहचान लिया। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी आशीष विश्वकर्मा के द्वारा अपराध स्वीकार किया गया। प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की विवेचना व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक राकेश यादव, सहायक उप निरीक्षक मनोज साहू, ईश्वर वारले, आरक्षक नंदू यादव, जितेंद्र गुप्ता सहित समस्त थाना स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं से संबंधित अपराध को लेकर अत्यंत संवेदनशील है, ऐसे अपराध में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी, युवती से मोबाइल लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, साथ ही व्यापारियों व नागरिकों से जनसहयोग हेतु अपील है कि, वे अपने प्रतिष्ठानों व संस्थाओं में अवश्य सीसीटीवी लगाए, जिससे कि अपराध होने पर अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिल सके।
The post जशपुर में नर्स से हॉस्टल गेट के पास बदमाश ने छीना मोबाइल, सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाया आरोपी appeared first on ShreeKanchanpath.