प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज अपने कबीरधाम प्रवास के दौरान मिनीमात चौक के पास दैनिक पायनियर कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर संपादक श्री एएन द्विवेदी, श्री नरोत्तम सिंह, जिला प्रतिनिधि श्री भुवन पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, रामकृष्ण साहू, श्री कैलाश चंद्रवंशी, श्री जशविन्दर बग्गा, श्री प्रकाश वर्मा, श्री डीएन योगी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।