स्कूल में होने वाले प्यार की बात ही कुछ और होती है. जहां बड़े होने पर कपल एक-दूसरे की खूबियां और अपने फ्यूचर आदि के बारे में सोचकर कोई फैसला करते हैं. वहीं स्कूली प्यार इन सब से दूर होता है. इस रिश्ते में सिर्फ आकर्षण होता है. एक-दूसरे से बात करना अच्छा लगता है और दुनिया उसके साथ ही खूबसूरत नजर आती है. इनमें से ज्यादातर रिश्ते कुछ समय के बाद खत्म भी हो जाते हैं लेकिन इसकी छाप जिंदगीभर जेहन में रहती है.सोशल मीडिया पर इस होली एक स्कूली छात्र-छात्रा का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें छात्र ने छात्रा की मांग भर दी. छात्रा की दोस्त इस मौके पर दोनों का हौसला बढ़ाते नजर आई. स्कूल से दूर एक सुनसान गली में होली के नाम पर ये बचपने वाली शादी संपन्न हुई. कॉलोनी में रहने वाले एक शख्स ने अपने घर की छत से इस पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया. इसे जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, ये वायरल हो गया.लाल अबीर की जगह लाया सिंदूर
वायरल वीडियो में तीन स्कूली छात्रा नजर आई. वहीं लड़के ने घर के कपड़े पहन रखे थे. छात्र अपने साथ लाल सिंदूर लाया था. उसने इसी से छात्रा की मांग भर दी. लड़की भी आराम से अपनी मांग में सिंदूर भरवाती नजर आई. इसके बाद घर वालों को शक ना हो, इस कारण से लड़के ने छात्रा के बाल में सिंदूर डाल दिया. छात्रा की दोस्तों ने भी ऐसा ही कियालोगों ने दी ऐसी सलाह
वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के कई कमेंट्स आए. एक शख्स ने अब तो ग्लेशियर्स को पिघल जाना चाहिए ताकि ऐसे स्टूडेंट्स डूब जायें. वहीं एक ने लिखा कि ये होली है नहीं है. ये तो शादी है. वहीं एक ने लिखा कि सभी इनको आशीर्वाद दे दो. वहीं कई ने लिखा कि कुछ दिन में ब्रेकअप के बाद क्या ये तलाक लेंगे? फिलहाल इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है.

0 2,503 1 minute read