उत्तर प्रदेश सरकार ने छुट्टी के दिन में भी रजिस्ट्री के कार्यालय को खोलकर रजिस्ट्रीकरण की कार्यवाही जारी रखने का फरमान जारी किया है, ताकि वित्तीय वर्ष 2023-24 की समाप्ति के पहले विभाग अपना शत-प्रतिशत लक्ष्य सुनिश्चित कर सके।उत्तर प्रदेश सरकार ने छुट्टी के दिन में भी रजिस्ट्री के कार्यालय को खोलकर रजिस्ट्रीकरण की कार्यवाही जारी रखने का फरमान जारी किया है, ताकि वित्तीय वर्ष 2023-24 की समाप्ति के पहले विभाग अपना शत-प्रतिशत लक्ष्य सुनिश्चित कर सके। इसके लिए चंदौली के जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी करके 29 और 31 मार्च को कार्यालय खोले रखने का आदेश जारी किया हैजिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 समाप्ति की ओर अग्रसर है। स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग राजस्व प्राप्ति का एक मुख्य स्त्रोत है। शासन की सर्वोच्चय प्राथमिकता है कि शासन द्वारा निर्धारित राजस्व लक्ष्य की शत्-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके।

0 2,500 1 minute read