उतर प्रदेश

यूपी में दिवाली से पहले बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार, अब बढ़ेगी सर्दी

यूपी में गुलाबी सर्दी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच दिवाली से पहले मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. इन दिनों प्रदेश में सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक महसूस हो रही है. दोपहर में भी अब मौसम बेहतर हो रहा है. मौसम विभाग की माने तो दिवाली के आसपास प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है, जिससे सर्दी बढ़ने के आसार बन रहे हैं.

यूपी के मौसम में ये बदलाव पश्चिम बंगाल में आए दाना चक्रवात की वजह से देखने को मिल रहा है, जिसके चलते प्रदेश में अब भी पुरवइया हवाएं चल रही है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक चक्रवात के असर से आज प्रयागराज, वाराणसी मंडल और विंध्य क्षेत्र में हल्की फुल्की बारिश हो सकती है. जबकि पश्चिमी यूपी की हिस्सों में मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान जताया गया है.

 

दिवाली पर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आज मंगलवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन आने वाले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है. जिसके अगले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. आने वाले दिनों में ठंड तेजी से बढ़ेगी. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की ज़रूरत है. मौसम में आने बदलाव की वजह लोग बीमार पड़ रहे हैं. सर्दी-जुकाम और खांसी के मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है. डॉक्टरों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

 

यूपी में आज प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, ग़ाज़ीपुर, चंदौली, मिर्ज़ापुर और सोनभद्र में एक या दो स्थानों पर बारिश के आसार हैं. वहीं प्रदेश के न्यूनतम तापमान में अब बदलाव होने लगा हैं. यूपी में पिछले 24 घंटों में सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर में रिकॉर्ड किया गया हैं यहाँ न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि राजधानी लखनऊ में 22.9, आगरा में 20.5, मेरठ में 19.4, वाराणसी में 21.8 और प्रयागराज में 24.0 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहा.मौसम विभाग के मुताबिक़ नवंबर की शुरूआत से धीरे-धीरे ठंडी हवाएँ शुरू हो जाएंगी, जिसके बाद दिन के तापमान में भी कमी आएगी और रात में सर्द हवाओं से ठंडक का एहसास और बढ़ेगा. दिसंबर से जनवरी के बीच सर्दी अपने पूरे शबाब पर रह सकती है.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button