भिलाई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर की महाप्रबंधक नीनू इटियेरा ने शनिवार को भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना में यात्री सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। बिलासपुर जोन के जितने भी स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत काम चल रही है, उसे चालू वित्त वर्ष के अंतिम तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने जल्द से जल्द रेलवे स्टेशन के रिनोवेशन कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महाप्रबंधक नीनु इटियेरा शनिवारको बिलासपुर से स्पेशल सेलून में विंडो इंस्पेक्शन करते हुए भिलाई पावर हाउस स्टेशन पहुंची। यहां पर उन्होंने संरक्षा संबधी कार्यों तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ रायपुर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार सहित अन्य आला अधिकारी उपस्थित थे। महाप्रबंधक नीनु इटियेरा ने बिलासपुर से भिलाई पावर हाउस स्टेशन तक रेलवे ट्रैक का स्पेशल सेलून की खिड़की से जायजा लिया।
भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर मीडिया से चर्चा के दौरान महाप्रबंधक नीनू इटियेरा ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना में यात्री सुविधाओं को प्राथमिकता दी गई है। जो भी काम चल रहें हैं उससे यात्री सुविधाओं में इजाफा होना है। रावघाट रेल लाइन को लेकर उन्होंने कहा कि इस परियोजना का काम ठीक ठाक चल रहा है। इसमें संबंधित एजेंसी को राज्य सरकार से भी अपेक्षित सहयोग मिल रहा है।
पावर हाउस स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों के सामान्य तौर पर अवलोकन करने के बाद भिलाई इस्पात संयंत्र के दौरे पर गई। इस दौरान उनके साथ भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता भी मौजूद रहे। भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा करने के बाद बिलासपुर वापसी से पहले रेलवे महाप्रबंधक नीनू इटियेरा भिलाई सहित कुछ और स्टेशन का भी निरीक्षण कर सकती हैं।
The post रेलवे जीएम नीनू इटियेरा ने किया भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, जल्द काम पूरा करने दिए निर्देश appeared first on ShreeKanchanpath.