Blog

अब गांवों में मिलेगी हाई स्पीड इंटरनेट, न आंधी रोक पाएगी न बारिश, सरकार कर रही है इस दिशा में काम

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत में इंटरनेट सर्विस का अंदाज अब बदलने वाला है, क्योंकि एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक की सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस देश में जल्द ही ऑपरेशन शुरू कर सकती है। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस के लिए लाइसेंस पाने की आवश्यकताओं को पूरा करने की प्रक्रिया में है। ऐसे में भारतीयों को स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस की सुविधा मिलेगी, जो पूरी दुनिया में बेहद पॉपलुर है। खास बात है कि स्टारलिंक की इंटरनेट सर्विस बेहद अलग है क्योंकि इसके कनेक्शन के लिए जमीन के अंदर कोई तार बिछाने की जरूरत नहीं होती है और ना कोई मोबाइल टावर लगाया जाता है। आइये आपको बताते हैं स्टारलिंक के आने से भारत में कैसे यूजर्स का इंटरनेट एक्सपीरियंस बदलने वाला है।

क्या है सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस
स्टारलिंक एक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस है। इसकी सबसे खास बात है कि यह दूर-दराज के गांवों तक बिना तार, केबल और मोबाइल टावर के हाई स्पीड इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध कराती है। यह एक ग्लोबल ब्रॉडबैंड नेटवर्क है, जो लोअर-अर्थ आर्बिट बेस्ड सैटेलाइट सिस्टम पर काम करता है।

गांव-गांव तक पहुंचेगा इंटरनेट
दरअसल, ज्यादातर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी, ब्रॉडबैंड डेटा सेंड करने के लिए फाइबर ऑप्टिक केबल जैसे बेसिक इंफ्रा का यूज करते हैं। इससे शहरों में इंटरनेट अच्छा काम करता है लेकिन दूरदराज के इलाकों, पहाड़ों या अलग-थलग गांवों में स्पीड नहीं मिलती है। क्योंकि, इन इलाकों में केबल बिछाने मुश्किल काम होता है। लेकिन, स्टारलिंक केबल फ्री इंटरनेट देता है इसलिए गांवों में भी यह आसानी से चलता है।

भारी बारिश में भी चलेगा इंटरनेट
दरअसल, स्टारलिंकपृथ्वी के लोअर आर्बिट में हजारों उपग्रहों का उपयोग सीधे घरों, कार्यालयों तक इंटरनेट सिग्नल भेजने के लिए करता है। स्टारलिंक के सैटेलाइट धरती के बहुत करीब हैं, इसलिए वे तेज़ इंटरनेट गति और बिना किसी रुकावट के इंटरनेट की सुविदा प्रदान करते हैं। इससे वीडियो कॉल और ऑनलाइन गेमिंग का अनुभव बिल्कुल बदल जाता है। स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस भारी बारिश और खराब मौसम में भी बेहतर तरीके से काम करता है।

कितनी है स्टारलिंक की इंटरनेट स्पीड
स्टारलिंक स्मॉल सैटेलाइट्स की सीरीज के जरिए हाई स्पीड हाई-स्पीड डेटा उपलब्ध कराता है। स्टारलिंक सर्विस 150 मेगाबिट प्रति सेकंड (एमबीपीएस) इंटरनेट स्पीड प्रदान करता है, जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा है। इसके मुकाबले कोई कंपनी नहीं है। स्टारलिंक मौजूदा वक्त में 36 देशों में मौजूद है।

The post अब गांवों में मिलेगी हाई स्पीड इंटरनेट, न आंधी रोक पाएगी न बारिश, सरकार कर रही है इस दिशा में काम appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button