बीजिंग (एजेंसी)। चीन के झुहाई में एक ड्राइवर बेकाबू वाहन लेकर भीड़ में घुस गया। इस भीषण सड़क हादसे में 35 लोगों की मौत हुई है, जबकि 43 से अधिक लोग घायल हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक झुहाई में इस समय चीन का प्रतिष्ठित एयर शो चल रहा है। इस कारण शहर में काफी भीड़-भाड़ है। इस हाइप्रोफाइल कार्यक्रम के दौरान व्यस्ततम इलाके में 62 वर्षीय ड्राइवर बेकाबू वाहन के साथ पहुंच गया। चालक को हिरासत में ले लिया गया है। यह दुर्घटना है या हिट एंड रन का मामला, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने संवेदना प्रकट की
हादसे के कारण स्पष्ट नहीं हो सका हैं। पुलिस ने घटना का विवरण अभी तक जारी नहीं किया गया है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक ड्राइवर कार सवार था। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने झुहाई शहर में कार की टक्कर से मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
दोषी वाहन चालक को सख्त सजा मिलेगी
शिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया है कि शी जिनपिंग ने कानून के अनुसार अपराधी को सख्त सजा दिलाने का निर्देश भी दिया है।
The post Accident: बेकाबू कार लेकर भीड़ में घूसा ड्राइवर, 35 लोगों की मौत 43 घायल, राष्ट्रपति ने कहा- सख्त सजा मिलेगी appeared first on ShreeKanchanpath.