रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव कल यानि 13 नवंबर को होना है। इसके लिए 253 मुख्य मतदान केंद्र और 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी मतदान केन्द्रों में उप-निर्वाचन के लिए सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। विधानसभा क्षेत्र में 2.71 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करने की अपील की है। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवम्बर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। वहीं इसके नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे। रायपुर दक्षिण में 2.71 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए निर्वाचन क्षेत्र में 253 मुख्य मतदान केंद्र और 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उप-निर्वाचन में क्षेत्र के कुल दो लाख 71 हजार 169 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें एक लाख 33 हजार 800 पुरूष मतदाता, एक लाख 37 हजार 317 महिला मतदाता और 52 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।
The post Raipur South Bypoll 2024: रायपुर में कल मतदान, बनाए गए 366 पोलिंग बूथ, महिला वोटर्स की संख्या ज्यादा appeared first on ShreeKanchanpath.