Blog

Cyber ​​Prahari Abhiyan : एआई इंटेलिजेंस से ठगी के प्रयास को दुर्ग के व्यापारी ने किया नाकाम, आईजी ने किया सम्मानित

दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग  ने कहा ऐसे उदहारण साइबर प्रहरी मुहिम की सफ़लता

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में साइबर प्रहरी अभियान को सफलता मिल रही है। दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग व दुर्ग पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के कारण दुर्ग का एक व्यापारी लाखों की ठगी से बच गया। दुर्ग के गांधी चौक में रहने वाले नीरज जैन किराना दुकान का संचालन करते हैं।  उन्होंने साइबर ठगी के एक बड़े प्रयास को अपनी सतर्कता और समझदारी से विफल कर दिया।

दरअसल 8 नवंबर 2024 को नीरज जैन को एक अनजान नंबर से फोन आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को डॉ. डीएन. शर्मा बताकर उनके बेटे के लिए विदेश में पैसे भेजने का बहाना बनाया। इस तरह उसने 85,000 रुपए भेजने की मांग की। इस दौरान सामने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सहारा लेकर नीरज जैन के परिचित ग्राहक डॉ. डीएन शर्मा की आवाज हूबहू नकल की। ठग ने नीरज को भरोसे में लेने के लिए एक नकली स्क्रीनशॉट भी भेजा, जिसमें दिखाया गया था कि उसने नीरज के खाते में पैसे भेज दिए हैं।

खाता चेक करने पर नहीं मिले पैसे
यहां पर नीरज जैन ने थोड़ी समझदारी दिखाई और अपने बैंक खाते की जांच की, तो पाया कि उनके खाते में कोई रकम प्राप्त नहीं हुई थी। नीरज जैन को पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के द्वारा चलाए जा रहे साइबर प्रहरी अभियान के बारे में पता था और वह खुद इसे फोलो भी कर रहा था। इसलिए उसने जल्दबाजी नहीं की। इसके बाद सामने से डॉ डीएन शर्मा लगातार रुपए भेजने का दबाव बना रहे थे। इसके बाद भी उन्होंने समझदारी दिखाते हुए किसी भी तरह का भुगतान नहीं किया। उसने अपने परिचित डॉ डीएन शर्मा से संपर्क किया और इसकी सच्चाई जानी तो पता चला कि कॉल करने वाला फ्रॉड था। इसकी सूचना उसने तत्काल पुलिस को दी।

आईजी ने सराहा, कार्यालय बुलाकर किया सम्मान
नीरज जैन की इस सतर्कता को सराहते हुए पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग ने  सराहा। नीरज और डॉ. डी.एन. शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आईजी राम गोपाल गर्ग ने कहा कि यह सम्मान साइबर प्रहरी मिशन के तहत उनकी जागरूकता और जिम्मेदारी का प्रतीक है, जिसने एक संभावित ठगी को विफल किया। आईजी ने कहा कि संबंधित नंबर की गहराई से जांच करने का निर्देश भी दिया गया है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। यह घटना साइबर प्रहरी मिशन से जुड़े रहने के महत्व को रेखांकित करती है, जिसमें नागरिकों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया जाता है। पुलिस द्वारा यह अपील भी की जाती है कि आम जनता ऐसे ठगी के प्रयासों से सावधान रहे और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा पोर्टल साइबर crime.gov.in पर रिपोर्ट करें ।

The post Cyber ​​Prahari Abhiyan : एआई इंटेलिजेंस से ठगी के प्रयास को दुर्ग के व्यापारी ने किया नाकाम, आईजी ने किया सम्मानित appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button