“एक दिवसीय विद्यालय सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन”
गुप्तकाशी,(उत्तराखंड )राज्य स्थापना दिवस के सुअवसर पर सेवा इंटरनेशनल उत्तराखंड द्वारा पहाड़ी क्षेत्रों की आपदा प्रबंधन की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विद्यालय सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। रुद्रप्रयाग जनपद के डॉक्टर जैक्स वीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी एवं राजकीय इंटर कॉलेज नारायणकोटी के 100 से अधिक छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को आपदा जोखिम कम करने हेतु प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सेवा इंटरनेशनल के प्रवाह प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मनोज बेंजवाल द्वारा उत्तराखंड राज्य शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए किया गया। आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेवा इंटरनेशनल के कार्यकर्ताओं द्वारा अलग-अलग आपदाओं से बचने के उपायों को बताया गया।इसमें अग्नि सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, प्राकृतिक आपदाओं,साइबर अपराध आदि से बचाव एवं प्राथमिक उपचार की जानकारी दी गई ।स्कूल क्राइसिस ओरिएंटेशन एवं डिजास्टर एजुकेशन स्क्वॉड के प्रशिक्षक लोकेंद्र बलोदी द्वारा देश भर में विभिन्न स्थानों पर समय-समय पर आई हुई आपदा और उनके निस्तारण के लिए बनाई गई सरकारी योजनाओं एवं नीतियों के बारे में भी प्रशिक्षुओं को जानकारी दी और संकटकालीन संपर्क नंबरों को भी साझा किया।
सेवा इंटरनेशनल के ब्लॉक प्रभारी जितेंद्र पुरोहित ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि प्रशिक्षण से आपदा के लिए संवेदनशील केदारघाटी में जोखिम न्यूनीकरण किया जा सकता है। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक लखपत राणा द्वारा बच्चों को सेवा इंटरनेशनल के द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण की आवश्यकता हर व्यक्ति की जरूरत बताई। कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज नारायणकोटी के प्रभारी प्रधानाचार्य रोशन डिमरी डॉ जैक्स वीन नेशनल स्कूल के रामकृष्ण गोस्वामी, चंद्रशेखर नौटियाल, पंकज पवार, कविता दुमागा, सुलेखा चौहान, दिव्या त्रिवेदी ,संगीता दानू , शिलावती धनाई, विनोद गैरोला, ज्योति असवाल,मनीष डिमरी,प्रदीप बिष्ट पूजा ,राहुल राणा, रविन्द्र नेगी ,बी एड प्रशिक्षु रवीना छात्र छात्राएं एवं शिक्षक आदि उपस्थित रहे।