रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को अपने निवास कार्यालय में कथावाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शॉल व श्रीफल भेंटकर उनका अभिनंदन किया। सीएम साय ने देर तक पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से चर्चा की। एक्स हैंडल पर पोस्ट कर सीएम साय ने इसकी जानकारी साझा की है।
सीएम साय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि आज निवास में सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के शुभागमन पर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। परमपूज्य बागेश्वर धाम सरकार का शाल-श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर स्वामी राजीव लोचन जी महाराज का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। अंजनीपुत्र भगवान हनुमान की कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे।
The post कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिले सीएम साय, एक्स पर पोस्ट कर कही यह बात appeared first on ShreeKanchanpath.