आपने बहुत से ऐसे किस्से सुने होंगे, जिसमें बच्चे कुछ ऐसा कर जाते हैं, जो उनकी उम्र के हिसाब से हम एक्सपेक्ट भी नहीं करते. कुछ ऐसा ही हुआ पड़ोसी देश चीन में भी. यहां एक छोटे से बच्चे को उसकी टीचर ने कुछ ऐसा करते हुए देखा कि उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. ये कहानी बेहद भावुक करने वाली है.
चीन में बच्चों को दोपहर का खाना स्कूल में ही दिया जाता है. बात जिस बच्चे की हो रही है, वो स्कूल से दोपहर का खाना लेता तो था, लेकिन उसे खाता नहीं था. वो अपना गुजारा दोस्तों की जूठन और पानी से करता था, फिर उसका खाना जाता कहां था?
बच्चा खाता था दोस्तों की जूठन
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला चीन के हेनान प्रांत का है. यहां रहने वाला एक 12 साल का बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़ता है. नियमों के मुताबिक बच्चे को रोज़ाना स्कूल में दोपहर का खाना दिया जाता था. ग्रामीण इलाके में रहने वाला बच्चा ये खाना लेता तो था, लेकिन इसे खाता नहीं था. वो अपने दोस्तों के जूठन खाकर और पानी पीकर गुजारा करता था. ऐसे में टीचर हैरान थीं कि उसका खाना जाता कहां है?सच्चाई ने टीचर को किया सन्न
बच्चे का नाम ली शिबो है. ली की टीचर लंच के बाद उसे स्कूल में ढूंढ रही थीं. तभी उन्होंने देखा कि स्कूल गेट के दूसरी तरफ बच्चे की मां बैठी हुई थी, जिसकी हालत देखकर लग रहा था कि वो मानसिक रूप से विक्षिप्त है. बच्चा मां को अपना खाना खिला रहा था और बीच-बीच उनके चेहरे पर गिरते बाल भी ठीक कर रहा है. टीचर ने जब उसे देखा तो वे दंग रह गईं और इसका एक वीडियो भी बना लिया. बच्चा वहां से डरकर भागने लगा, लेकिन टीचर ने उसकी तारीफ की और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. लोग वीडियो देखकर बच्चे की तारीफ करते नहीं थक रहे.