जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गांजा तस्करी कर उसका अवैध कारोबार करने वाले एक शामित बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शातिर बदमाश ने अपने ससुराल में गांजा छिपा रखा था और वहीं से इसका अवैध कारोबार कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस उस तक पहुंची और उसके कब्जे से 9 किलो 500 ग्राम कीमती 95 हजार का गांजा जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि ग्राम जोरण्डाझरिया लारीपारा में रहने वाला नीलम लकड़ा काफी दिनों से अपने ससुराल में रह रहा है। अपने ससुराल अवैध रूप से गांजा को रखकर बिक्री कर रहा है। इस सूचना पर थाना तुमला से निरीक्षक कोमल नेताम के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई के लिए रवाना किया गया। टीम द्वारा संदेही व्यक्ति के घर तलाशी लेने पर उसके घर के एक हिस्से से प्लास्टिक बोरे में रखा हुआ 7 अलग-अलग पैकेट में 9 किलो 500 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने आरोपी नीलम लकड़ा निवासी मेण्डेर केखिलाफ धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक कोमल नेताम, आरक्षक सुजीत खाखा, सुरेश मिंज, बेनेदिक तिग्गा, रामवृक्ष राम, बेनूधर बारिक का योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है। साथ ही उन्होंने कहा है कि जशपुर पुलिस द्वारा अवैध कृत्य में संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने आस-पास हो रहे किसी प्रकार की अवैधानिक कृत्य के संबंध में तत्काल सूचना दें।
The post ससुराल में रहकर कर रहा था गांजा का अवैध कारोबार, ओडिशा से करता था तस्करी… ऐसे आया पुलिस की गिरफ्त में appeared first on ShreeKanchanpath.