बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने कांग्रेस नेता की हत्या कर दी। जिले के उसूर में कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। हत्या की वजह सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता को कुछ समय पहले नक्सलियों द्वारा धमकी दी गई थी। कांग्रेस नेता यहां सोसायटी चलाता है।
मिली जानकारी के अनुसार मारुड़बाका निवासी पूर्व सरपंच, उसूर ब्लॉक कांग्रेस के महामंत्री व सोसाइटी संचालक तिरुपति भंडारी (35) की हत्या कर दी गई। वे शनिवार शाम करीब चार बजे के आसपास उसूर में टेकमेटला मार्ग पर स्थित सोसाइटी में चावल बांट रहे थे। इसी दौरान पांच से छह नक्सली सादे वेशभूषा में आये और तिरुपति पर कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या कर दी। नक्सलियों ने तिरुपति की हत्या क्यों की इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि नक्सलियों द्वारा उसे पहले धमकी दिए जाने की बात सामने आई है। इधर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
The post CG Breaking : बीजापुर में कांग्रेस नेता की हत्या, नक्सलियों ने दिन दहाड़े कुल्हाड़ी से काटा appeared first on ShreeKanchanpath.