बिलासपुर की बेटी शिवानी पाण्डेय…यूनिवर्सिटी टॉपर बनी राज्यपाल से स्वर्ण पदक से सम्मानित…अब PHD कर रही गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर से…भविष्य में देश प्रदेश का नाम रौशन करना हैं उद्देश्य.
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
स्मार्ट सिटी बिलासपुर के निवासी व शासकीय कर्मचारी सैनिक कल्याण अधिकारी शिवा पाण्डेय नीलिमा पाण्डेय की बेटी शिवानी पाण्डेय हमारे शहर बिलासपुर और प्रदेश के साथ साथ पुरे देश का नाम रोशन कर रही हैं, पिछले साल यूनिवर्सिटी टॉपर बनी राज्यपाल महोदय ने गोल्ड मेडल दिया MA इतिहास में, अब PHD कर रही है गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर से आगे की पढाई जारी हैं भविष्य में देश प्रदेश का नाम रौशन करना हैं उद्देश्य.