Blog

हेड कॉन्स्टेबल​​​​​ की पत्नी व बेटी की हत्या के बाद बवाल, सूरजपुर में लोगों ने फूंका कुलदीप साहू का घर, एसडीएम को दौड़ाया

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी व बेटी की बेरहमी से हत्या के बाद बवाल मच गया है। इस हत्याकांड के लोगों के झकझोर दिया और भीड़ ने इस हत्याकांड के संदेही कुलदीप साहू के घर में आग लगा दी है। साथ ही कुलदीप साहू के गोदाम के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी फूंक दिया है। इस दौरान एसडीएम को भी दौड़ाया गया जिससे वे बचकर भागे। आक्रोशित भीड़ थाने के पास डटी हुई है और आरोपी कुलदीप साहू की गिरफ्तारी की मांग कर रह है।

बता दें रविवार आधीरात को सूरजपुर कोतवाली थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी मेहू फैज और बेटी आलिया शेख की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई। आधीरात को जब हेड़ कॉन्स्टेबल ड्यूटी से घर पर पहुंचा तो उसकी पत्नी व बेटी लापता थे और घर पर खून ही खून फैला हुआ था। तालिब शेख ने इसकी सूचना कोतवाली थाने में दी। सोमवार की सुबह 9 बजे तालिब शेख की पत्नी व बेटी के शव घर से पांच किमी दूर सड़क किनारे गड्ढे में मिले। सूचना के बाद पुलिस शवों को पीएम के लिए भेज दिया। पीएम के बाद शवों को अंमित संस्कार के लिए मनेन्द्र गढ़ भेज दिया गया। वहीं इस घटना के लिए नगर के निगरानी व जिलाबदर बदमाश कुलदीप साहू को जिम्मेदार माना जा रहा है। पुलिस ने कुलदीप साहू की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई लेकिन उससे पहले ही वह फरार हो गया। यही नहीं उसके परिवार वाले भी घर छोड़कर भाग गए।

आक्रोशित लोगों ने फूंका घर पर गोदाम
हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी व बेटी की निर्ममता से हत्या के बाद सूरजपुर में बवाल हो गया है। यहां लोगों में काफी आक्रोश है। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने हत्याकांड के लिए जिम्मेदार निगरानी बदमाश कुलदीप साहू के घर और गोदाम के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। भीड़ ने SDM जगन्नाथ वर्मा से भी मारपीट की। SDM साहब पुलिसवाले के साथ भीड़ से बचकर भाग निकले। लोगों ने शहर बंद कराकर सूरजपुर थाने का घेराव किया। तनाव की स्थिति को देखते हुए शहर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। लोग लगातार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। लोग कुलदीप साहू से संबंधित पोस्ट भी डाल रहे हैं जिसमें वह पुलिस को चुनौती देते पोस्ट किए हैं।

सबसे बड़े कबाड़ी कुलदीप पर दर्जनों मामले दर्ज
कुलदीप साहू सूरजपुर जिले का सबसे बड़ा कबाड़ी है। इस पर आर्म्स एक्ट, चोरी, मारपीट, शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचने सहित अन्य धाराओं में 2 दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। फिल्टर प्लांट सहित अन्य संपत्ति की बार-बार चोरी होने पर नगर पालिका ने जिला बदर का प्रस्ताव पारित किया था। कुलदीप साहू को सूरजपुर, सरगुजा, कोरबा, कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और सिंगरौली (म.प्र.) में सालभर के लिए प्रवेश निषेध किया गया। जिला बदर का समय पूरा होने से पहले लौटा तो पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसके बाद से जमानत पर था।

The post हेड कॉन्स्टेबल​​​​​ की पत्नी व बेटी की हत्या के बाद बवाल, सूरजपुर में लोगों ने फूंका कुलदीप साहू का घर, एसडीएम को दौड़ाया appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button