रायपुर। विजेता कॉम्प्लेक्स, न्यू राजेंद्र नगर स्थित शासकीय आवासीय परिसर में दुर्गोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। दुर्गोत्सव समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र समरथ के नेतृत्व में यहां माँ दुर्गा की भव्य एवं आकर्षक प्रतिमा की स्थापना की गई है। समिति के आशुतोष शर्मा, आर.डी. वर्मा, टीकम ध्रुव, निर्माण चौहान समेत अन्य सदस्य भी पूरे भक्ति भाव से माता की सेवा में रत् हैं।
माँ दुर्गा पंडाल में स्थानीय निवासियों के साथ ही अधिकारी, कर्मचारी और समाज के गणमान्य व्यक्ति भागीदारी कर रहे हैं। माता के प्रति लोगों की श्रद्धा व उत्साह देखते ही बन रहा है। प्रतिदिन यहां मां दुर्गा की पूजा-अर्चना और भव्य आरती का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।
आयोजन समिति ने नवरात्रि के इस पावन पर्व पर समस्त श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में माँ दुर्गा के दर्शन हेतु उपस्थित हों और इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाएं। इसके साथ ही नवरात्रि के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भजन संध्याओं का भी आयोजन किया जा रहा है।
The post विजेता कॉम्प्लेक्स स्थित शासकीय आवासीय परिसर में नवरात्र की धूम, माता की भव्य प्रतिमा बनी आकर्षण का केन्द्र appeared first on ShreeKanchanpath.