Blog

जल ओलंपिक से हुई जल जगार की शुरूआत, विभिन्न प्रकार की गतिविधियों ने मोह लिया मन, शाम को पहुचेंगे सीएम साय

रायपुर। धमतरी के पंडित रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में प्रदेश के सबसे बड़े जल महोत्सव जल जगार का शुभारंभ हो गया है। बांध के तट पर स्थित बरदिहा लेक रिजॉर्ट में शनिवार सुबह कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी की मौजूदगी में आजीविका महाविद्यालय धमतरी के टूरिस्ट गार्ड सदस्य माधव सिंह ने वाटर बैलेंसिंग स्पोट्र्स में भाग लेकर जल ओलंपिक की शुरुआत की। उन्होंने गंगरेल के पानी में बनाए गए बैलेंसिंग स्ट्रक्चर पर लहरों की बीच चलकर दोनों हाथों से समन्वय बनाने का प्रयास किया।

इसके बाद थ्रो रो इवेंट में नरहरा जलप्रपात जल प्रबंधन समिति की टूरिस्ट गाइड महिलाओं ने पानी में रस्सा फेंक प्रतियोगिता में लिया भाग। समिति की 3 सदस्य श्रीमती सजवन, श्रीमती गणेश्वरी एवं श्रीमती टिकेश्वरी ने उत्साह के साथ नई प्रकार की गतिविधि में शामिल हुई। जल संरक्षण की दिशा में काम कर रही समिति के सदस्यों ने बताया कि सरकार द्वारा विशेष प्रयास के तहत लोगों को जल जागरुकता की दिशा में आगे बढ़ाने जल जगार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जो कि पानी के महत्व को बताने एवं संरक्षण की दिशा में अहम प्रयास है। इस कार्यक्रम में जल से संबंधित कयाकिंग, स्वींमिंग, बनाना राइड, फ्री स्टाइल स्वीमिंग, फ्लैग रैन, थ्रो रो, रिवर क्रॉसिंग जैसी प्रतियोगिता आयोजित किए जा रहे है। जिसका आनंद दर्शकगण पूरे परिवार के साथ उठा रहे है।

जल जगार महोत्सव के लिए गंगरेल बांध में लाइफ जैकेट, मेडिकल किट सहित सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित किए गए है। कार्यक्रम स्थल को जल जागरुकता से युक्त स्लोगन, कविता आदि से युक्त बैनर पोस्टरों से सजाया गया है। प्रतियोगिता केेे आयोजन से गंगरेेल बांध का तट आकर्षक एवं मनोरम हो गया है। विशाल जलसंग्रह में विभिन्न प्रकार के जेटस्की, बनाना राइड बोट, कयाकिंग नाव आदि की व्यवस्था की गई है। जिसमे प्रतिभागी उत्साह के साथ भाग ले रहे है। गौरतलब है कि जिले में बीते 3 वर्षो में जल एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु किए गए कार्यों की सफलता और जल एवं पर्यावरण का संदेश लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से देशव्यापी जल जगार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को और भी अधिक खास बनाता है, यहां होने वाली एक से बढ़कर एक रोमांचक गतिविधियां। इसके तहत जल ओलंपिक, कार्निवाल, नवरात्रि मेला, रूद्राभिषेक, जल सभा, ड्रोन शो, गंगरेल ट्रेल रन, अंतरराष्ट्रीय जल सम्मेलन आदि आयोजन होने हैं। आज सुबह से ही जल जगार महोत्सव के तहत पहला आयोजन जल ओलंपिक का ही रहा। इसके तहत प्रात: 7 बजे से कयाके, स्वीमिंग, बनाना राइड, फ्री स्टाइल स्वीमिंग, फ्लैग रैन जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया। आज सुबह से ही लोगों का आना प्रारम्भ हो गया था।

मादरी नृत्य ने मोह लिया मन

जल जगार महोत्सव में दर्शकों के मनोरंजन एवं स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने हेतु कार्निवल का आयोजन किया गया है। इसके तहत आज नगरी के ग्राम सराईटोला के आदिवासी नर्तक दल जय गढिय़ा आदिवासी लोकनृत्य सेवा समिति दल ने अपने पारंपरिक मादरी नृत्य से सबका मन मोह लिया। कार्निवल में विभिन्न स्कूल के बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने पर्यावरण को बचाने, जल संरक्षण, पौधरोपण, देशभक्ति समेत अन्य परिधान धारण कर संदेश दिया। कार्निवल के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम, व्यायाम प्रदर्शन, रंगोली, कुर्सी दौड़, नुक्कड़ नाटक और पंथी नृत्य जैसे कार्यक्रम भी होने है। जल जगार महोत्सव में लगी प्रदर्शन का अवलोकन भी स्कूली बच्चों समेत अन्य लोगों ने किया। खादी ग्रामोद्योग के स्टॉल में हैंडलूम से कमार जनजाति की महिलाओं को सूत कातते हुए देखकर बच्चे चकित हो गए।

आज शाम पहुचेंगे मुख्यमंत्री साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज शाम को धमतरी पहुचेंगे। दौरा कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री शाम 5 बजे पुलिस लाइन रूद्री धमतरी स्थित हेलीपेड में पहुचेंगे। यहां से कार द्वारा मां अंगारमोती मंदिर जाएंगे। वहां से शाम 6 बजे बरदिहा लेक व्यू रिसार्ट धमतरी के लिए रवाना होंगे। यहां पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री श्री साय जल जगार महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि 8 बजे तक यहां कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और उसके बाद रायपुर के लिए रवाना होंगे।

The post जल ओलंपिक से हुई जल जगार की शुरूआत, विभिन्न प्रकार की गतिविधियों ने मोह लिया मन, शाम को पहुचेंगे सीएम साय appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button