रायपुर। राजधानी रायपुर में लंबे समय ये ढाबों में शराब परोसे जाने की शिकायतें मिल रही थी। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद रायपुर एसएसपी संतोष सिंह खुद सिविल ड्रेस में यहां के एक ढ़ाबे में पहुंच गए। उन्होंने शराब आर्डर की तो ढाबे पर काम करने वाला लड़का बोतल से शराब ले आया। फिर क्या था पहले से तैयार पुलिस ने रेड मारी और रंगे हाथ ढाबे में शराब की बिक्री को पकड़ा।
राजधानी रायपुर में ढाबों में शराब परोसे जाने की शिकायत पर रायपुर एएसपी संतोष सिंह ने प्लान बनाया। शनिवार की आधी रात को वे सिविल ड्रेस में एक ढाबे में पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने शराब की पीने की इच्छा जताई। इसके बाद ढाबे में काम करने वाला एक लड़का ब्रांडेड शराब परोसने लगा। इशारा मिलते ही पहले से तैयार एएसपी लखन पटले, सीएसपी मणि शंकर चंद्रा पुलिस फोर्स के साथ अंदर घुस गए। पुलिस ने ढ़ाबे में रेड कर ब्रांडेड शराब की कई बोतलें बरामद की।
रायपुर ने शनिवार रात को ढाबों के साथ कैफे में भी रेड की। माना क्षेत्र के एरिया-36 और द बर्न हाउस नाम के रेस्टोरेंट ओर कैफे में भी एएसपी खुद पहुंचे और होटल मैनेजर और स्टाफ को रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस ने एरिया-36 के मैनेजर कामता कश्यप को अवैध शराब के साथ पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसी प्रकार तेलीबांधा में होटल द लिविंग रूम कैफे के संचालक राहुल धुप्पड़ को शराब की अवैध बिक्री करते गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार मंदिर हसौद में पुलिस ने पिंटू ढाबा होटल के मालिक जतेंद्र सिंह व होटल पाजी द पिंड के संचालक मनजीत सिंह पर भी कार्रवाई की है। रेड के दौरान पुलिस ने 32 पौवा देसी शराब, 8 लीटर अंग्रेजी शराब, 13 लीटर बीयर, 1 किलो तंबाकू, तीन हुक्का पाइप, तीन हुक्का पॉट को जब्त किया है।
The post ढाबों में परोसी जा रही थी शराब, रायपुर में एसएसपी संतोष सिंह ग्राहक बनकर पहुंचे… फिर पुलिस ने मारा छापा appeared first on ShreeKanchanpath.