रायपुर। राजधानी रायपुर में दो व्यापारियों को अपने लालच के कारण जेल की हवा खानी पड़ रही है। दोनों व्यापारियों ने चोरी कर भाग रहे नाबालिग से रुपए से भरा बैग छीन लिया और उसे भगा दिया। इसके बाद उन रुपयों को उस दुकानदार को देने के बजाए खुद रख लिया। दुकान में चोरी की शिकायत के बाद पुलिस जब नाबालिग आरोपी तक पहुंची तो उसने सारा किस्सा बताया। इसके बाद पुलिस ने दोनों व्यापारियों को भी गिरफ्तार किया और जेल भेजा।
दरअसल यह पूरा मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है। पुरानी बस्ती के लाखे नगर के पास लक्ष्मी कलेक्शन नाम की कपड़े की दुकान है। गुरुवार तड़के इस दुकान में सेंधमारी हुई। सुबह जब दुकान का स्टाफ और मालिक अंदर गए। तो उन्होंने देखा कि काउंटर के आसपास का सामान भी बिखरा हुआ है। इसके अलावा ऊपर छत के दरवाजे के ताले टूटे हुए हैं। दुकान से लगभग 4 लाख रुपए की चोरी हुई। जिसके बाद आजाद चौक पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस जांच के दौरान जब सीसी टीवी खंगाले गए तो चोरी का पूरा वीडियो सामने आ गया। सीसी टीवी फुटेज के अनुसार चोर ने गुरुवार तड़के 3 बजकर 56 मिनट में छत के रास्ते दुकान में एंट्री की। चोर ने छत में लगे दो दरवाजा के लॉक को तोड़ दिया। फिर वह सीढ़ी से होते हुए नीचे आ गया। वह दुकान में काउंटर के पास पहुंच गया। चोर ने काउंटर के पास इधर-उधर जांच पड़ताल की। फिर उसने डस्टबिन में रखी पॉलिथीन को उठा लिया। उसे हाथों में फंसा कर वह गल्ले का लॉक तोड़ने लगा। जिससे की फिंगरप्रिंट मेटल में न आए। काफी मशक्कत करने के बाद उसने गल्ले को तोड़ दिया। फिर उसमें रखे नकद रुपए को अपने जेब में रख लिया। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस नाबालिग तक पहुंची। इसके बाद नाबालिग से पुलिस को सारा किस्सा बताया।
नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह चोरी के रुपए एक बैग में भरकर भाग रहा था। इतने में उसे 2 व्यापारियों ने पकड़ लिया। उन्होंने बैग को देखा तो उसमें पैसे भरे हुए थे। उन्होंने चोर को भगा दिया और पैसे को खुद रख लिया। इसके बाद नाबालिग के बताए अनुसार पुलिस ने दोनों व्यापारियों को गिरफ्तार कर लिया था। यह व्यापारी सत्यम विहार कॉलोनी निवासी पंकज केवलानी(25) और मंगल बाजार निवासी आयुष गंगवानी(22) है। इनकी मटेरियल सप्लाई की दुकान है। इन दोनों आरोपियों के पास से 1 लाख 43 हजार जब्त किया गया है। दोनों को न्यायिक रिमांड भी जेल भे दिया गया।
The post लालच में फंस गए दो व्यापारी : नाबालिग चोर को पकड़कर कर रुपए से भरा बैग रख लिया, अब पहुंचे जेल appeared first on ShreeKanchanpath.